Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: शतक लगाते ही ख़ुशी से उछले श्रेयस अय्यर, हवा में लहराया बल्ला, लेकिन केएल के चेहरे पर दिखी मायूसी

Shreyas Iyer celebrates scoring a century against Australia
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरा मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है.
आज खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने काफी अच्छी शुरुआत की है. भारत को अपना पहला झटका 16 रन पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लग गया था उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली है.

श्रेयस अय्यर ने ठोड़ा शतक

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के तरफ से खेलते हुए शतकीय पारी खेली है. अय्यर ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके के की मदद से 105 रन की शानदार पारी खेली है.
शतकीय पारी खेलने के बाद अय्यर ने काफी एग्रेसिव अंदाज में जश्न भी मनाया और अब उनके जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेल अब वनडे क्रिकेट में 3 बार शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
यहां देखें वीडियो-

केएल राहुल के चेहरे पर दिखी मायूसी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतकीय पारी को देखने के बाद से पवेलियन में मौजूद सारे खिलाड़ियों ने खड़े होकर जहां उनका अभिवनदन किया तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे केएल राहुल के चेहरे पर मायूसी नज़र आई.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार शतकीय पारी देखकर उनके साथ क्रिज पर दूसरे छोड़ पर खड़े शुभमन गिल ने भी उन्हें गले लगाकर बधाई दी लेकिन पता नहीं क्यों केएल राहुल काफी ज्यादा मायूसी भरे अंदाज में नज़र आ रहे थे.

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!