Shreyas Iyer got Angry on journalist

Shreyas Iyer: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में गुरुवार भारतीय टीम का सामना श्रीलंकाई टीम से हुआ था, जिस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 302 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी मुकाबले में मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी शानदार 82 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई।

मगर इसके बावजूद पोस्ट मैच प्रसेनटेसन के दौरान कुछ खेल पत्रकारों में उनसे कुछ ऐसी बात कह दी जिसपर उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने सरेआम उस पत्रकार को फटकार लगा दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और किस बात पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इतना भड़क गए।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer को आया भयंकर गुस्सा!

Shreyas Iyer World Cup 2023

दरअसल, गुरुवार भारत और श्रीलंका के बीच खेले मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 56 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद पोस्ट मैच प्रसेनटेसन के दौरान खेल पत्रकारों ने उनकी पारी की काफी तारीफ की। मगर वहीं एक पत्रकार ने उनसे उनकी सभी बड़ी कमजोरी के बारे में पूछ लिया। जिसपर वह अपना आपा खो बैठे और पत्रकार को जमकर बाते बोलने लगे, जिसका वीडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

श्रेयस ने खेल पत्रकार को दिया करारा जवाब

पत्रकार ने जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से उनकी शॉर्ट बॉल पर आउट होने की कमजोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने काफी रुड अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, मैंने शॉर्ट बॉल पर भी काफी पूल शॉट लगाए हैं और बॉउंड्री भी हासिल की है। वो कभी के बार भले में उसपर आउट हो जाता हूं। मगर वो मेरी कमजोरी नहीं है ये सिर्फ तुम लोगों ने ऐसा माहोल बना रखा है। अय्यर ने कहा,

“क्या शॉर्ट बॉल प्रॉब्लम, मुझे कोई परेशानी नहीं है। ये सिर्फ तुम लोगों ने बाहर ऐसा माहौल बना रखा है कि मुझे शॉर्ट बॉल पर दिक्कत होती है। मैंने बहुत पूल शॉट लगाए हैं और बॉउंड्री भी हासिल की है। वो कभी के बार आपके हिसाब से नहीं हो पाता है। लेकिन में शॉर्ट बॉल के खिलाफ हमेशा कॉंफिडेंट रहा हूँ।”

हालांकि उनकी बातें काफी हद तक सही भी हैं मगर ज्यादातर मौकों पर देखा गया है कि वह शॉर्ट बॉल्स के खिलाफ काफी परेशानी में दिखाई देते हैं और उसपर अपना विकेट भी गंवा बैठते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के शुरू हुए बुरे दिन, बल्ले से रन निकलना हुआ बंद, अब तो रोहित कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका