Shreyas Iyer injury recovery latest news : भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मैदान पर वापसी का इंतज़ार फिलहाल और लंबा हो गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले उनके खेलने की उम्मीदें थीं, लेकिन अब यह लगभग साफ हो चुका है कि वह इस सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से उन्हें अभी तक खेलने की अंतिम मंज़ूरी नहीं मिली है, जिसकी वजह से उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी टल गई है।
ये खिलाड़ी बनेगा अब उपकप्तान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान पद के लिए केएल राहुल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे, तब राहुल ने ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।
उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया और 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की, जिससे चयनकर्ताओं के बीच उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर भरोसा और गहरा हुआ। यह नतीजा इस बात का संकेत है कि राहुल दबाव भरे हालात में भी टीम को सही दिशा दे सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे अनुभव के चलते केएल राहुल मैदान पर फैसले लेने में संयम और समझदारी दिखाते हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहते हैं, जो किसी भी उपकप्तान के लिए एक अहम गुण माना जाता है।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ होने की वजह से उन्हें मैदान की स्थिति और खेल की लय को पीछे से पढ़ने का अतिरिक्त फायदा मिलता है। इससे कप्तान को रणनीति और फील्ड सेट करने में सीधी मदद मिलती है।
इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ी पहले भी राहुल की कप्तानी में खेल चुके हैं, जिससे टीम के भीतर तालमेल और आपसी समझ बनाए रखना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है।
बीसीसीआई से क्लियरेंस क्यों नहीं मिल पाई ?
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पेट की चोट से उबर तो रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस अब भी मेडिकल टीम की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई है। चोट के दौरान उनका करीब छह किलो वजन कम हो गया था, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए बड़ी चिंता का विषय होता है। हालांकि उन्होंने वजन का कुछ हिस्सा दोबारा हासिल कर लिया है, लेकिन मांसपेशियों की ताकत अभी भी पूरी तरह वापस नहीं आई है।
बल्लेबाज़ी करते समय उन्हें कोई दर्द या असहजता नहीं हो रही, लेकिन शारीरिक मजबूती के लिहाज़ से मेडिकल टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। बीसीसीआई की प्राथमिकता यही है कि श्रेयस जब भी लौटें, पूरी तरह फिट होकर लौटें।
Shreyas Iyer की वापसी का टाइमलाइन बदला
पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर 3 और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों में खेलते हुए लय हासिल करेंगे और फिर 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ में वापसी करेंगे। लेकिन अब यह योजना बदल चुकी है।
नई जानकारी के मुताबिक, उन्हें कम से कम 9 जनवरी तक खेलने की अनुमति मिलने की संभावना है, जो सीरीज़ शुरू होने से महज़ दो दिन पहले है। ऐसे में उनका सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरना मुश्किल माना जा रहा है। यही वजह है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इस सीरीज़ के लिए उन्हें जोखिम में डालने के मूड में नहीं हैं।
घरेलू मैदान से ही होगी एंट्री
मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर की रिकवरी सही दिशा में जा रही है और वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुंबई में उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाज़ी भी शुरू कर दी है और उनका आत्मविश्वास लौटता हुआ दिख रहा है।
हालांकि अब संभावना यही है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों के बजाय सीधे नॉकआउट मुकाबलों से उपलब्ध होंगे। इससे साफ है कि भारतीय टीम उन्हें जल्दबाज़ी में मैदान पर उतारने के बजाय लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह फिट देखना चाहती है। श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी समझौता करना टीम मैनेजमेंट के लिए सही विकल्प नहीं माना जा रहा।
ये भी पढ़े : जानें क्यों विजय हजारे ट्रॉफी का चौथा राउंड नहीं खेल रहे कोहली-रोहित? जानें अब कब आएंगे मैदान पर नजर