Shreyas Iyer is set to make a comeback in team india

Shreyas Iyer: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया 3-1 से श्रृंखला में आगे चल रही है। सीरीज का पाचवां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 7 मार्च को इसकी शुरुआत होगी। इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी होने जा रही है। टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर इस 29 वर्षीय खिलाड़ी पर अपना भरोसा दिखाया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

खराब फॉर्म के चलते हुए थे टीम से बाहर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की ओर से तीनों फॉर्मैट के लिए खेलने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही उनका बल्ला खामोश रहा है। विदेशी सरजमीं पर उन्होंने दो मैचों की 4 पारियों में केवल 41 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 104 रनों का ही योगदान दिया। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। सेलेक्ट्रस ने फौरन उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: James Anderson Biography: जेम्स एंडरसन की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

टीम में वापसी करने जा रहे हैं Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने खराब फॉर्म को लेकर चारों तरफ से काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। दरअसल टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौके देती आई है। हालांकि वह कुछ समय से खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। इसी बीच उनकी टीम में वापसी होने जा रही है। दरअसल श्रेयस रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में मुंबई की तरफ से खेलने वाले हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यांश शेड़गे को वह अंतिम-11 में रिप्लेस कर सकते हैं, जो बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टीम का हिस्सा थे।

बीसीसीआई ने भेजा था उनके नाम फरमान

पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन, श्रेयस अय्यर व दीपक चाहर के लिए फरमान जारी किया। इसके अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी-अपनी टीम के लिए खेलने के निर्देश दिए गए। हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पीठ में खिंचाव का हवाल देकर क्वार्टर फाइनल से खुद को बाहर कर लिया था। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी नेशनल क्रिकेट अकादमी को नहीं दी थी।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी की फैन हुई इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी, सरेआम तारीफों के बांधे पुल, VIDEO वायरल