अय्यर-कुलदीप बाहर, तो 2 स्टार खूंखार खिलाड़ी लौटे, पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर ने तैयार की खतरनाक प्लेइंग-11 1

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भीड़ंत होगी। टीम इंडिया (Team India) ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान के साथ शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ऐसे में भारत बनाम पाकिस्ता मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो वाला होने वाला है। ऐसे में 23 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। टीम ने अपनी प्लेइंग 11 भी तैयार कर ली है।

सलामी जोड़ी से नहीं होगी छेड़छाड़

Team India
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमिन गिल भी ओपनिंग करेंगे। रोहित और गिल दोनों की खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने अपनी आखिरी 4 पारियों में 2 अर्धशतक के अलावा 2 शतक जड़े हैं। जबकि रोहित भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने कल के मैच में 41 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पक्की है।

ऐसा होगा मीडिल ऑर्डर

तीसरे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग करने आ सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है। उनकी जगह टीम में ऋषभ पतं को शामिल किया जा सकता है। जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं।

गेंदबाजी में भी हो सकता है बदलाव

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का पत्ता कट सकता है। उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

डिस्क्लेमर – इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। अभी तक भारत ने प्लेइंग 11 घोषित नहीं की है।