Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछला कुछ समय मिला जुला रहा है, क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में शानदार बल्लेबाजी के बाद इन्हें एक ओर तो बीसीसीआई की तरफ से सराहना मिली थी। तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के फरमान को न मानने की वजह से इन्हें बीसीसीआई ने अपना सालाना अनुबंध सूची से बाहर निकाल दिया था।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी क्रिकेट में भाग लिया और मुंबई की तरफ से खेलते हुए फिनल मुकाबले में शानदार 95 रनों की पारी खेली। अय्यर की इस पारी की बदौलत ही टीम को जीत मिली है। रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब इन्हें BCCI कोई बड़ा इनाम दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से Shreyas Iyer हुए थे बाहर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों से यह गुहार लगाई थी कि, जो भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भाग नहीं ले रहा है उसे डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेने की जरूरत है। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिटनेस का हवाला देते हुए खुद को डोमेस्टिक क्रिकेट से दूर कर लिया और ये केकेआर की कैंप में चले गए। इसी वजह से बीसीसीआई ने इन्हें अपनी सालाना अनुबंधित सूची से बाहर कर दिया और इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को सख्त हिदायत भी दी थी।

फिर से Shreyas Iyer को सालाना कॉन्ट्रैक्ट में मिल सकती है जगह

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने 28 फरवरी के दिन खिलाड़ियों की जो सूची जारी की थी उसमें अय्यर का नाम नहीं था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि, जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई की रणजी टीम को जॉइन कर लिया है और उन्होंने टीम को फाइनल जिताने में भी शानदार खेल भी दिखाया है। इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है। हालांकि मैनेजमेंट ईशान किशन के बारे में क्या फैसला करती है इसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।

फाइनल में खेली थी Shreyas Iyer ने बेहतरीन पारी

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हालिया प्रदर्शन की तो इन्होंने हाल ही में मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में भाग लिया है और फाइनल मुकाबले में इन्होंने 95 रनों की शानदार पारी खेली है। रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ की टीम के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में खेला गया है। इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 111 गेदों का समाना करते हुए 10 चौकों और 3 शानदार छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली थी।

कुछ इस प्रकार है Shreyas Iyer का क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में शानदार खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए 59 मैचों की 54 पारियों में 49.64 की औसत और 101.27 के स्ट्राइक रेट से 2383 रन बनाए हैं, इसके अलावा टी 20 क्रिकेट में भी इन्होंने 51 मैचों की 47 पारियों में 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 8 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ड्रॉप होंगे विराट कोहली? अब खुद BCCI ने बताई पूरी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...