Shreyas Iyer Return Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को जबरदस्त जीत मिली और रोहित शर्मा-विराट का जलवा भी देखने को मिला। हालांकि, फैंस की खुश उस समय फीकी पड़ गई, जब पता चला कि श्रेयस अय्यर को गंभीर रूप से चोट आई है और उन्हें अस्पताल में ICU में रखा गया है।
हालांकि, अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की हालत में सुधार की जानकारी सामने आई है और यह भी पता चला है कि उन्हें ICU से बाहर निकाल लिया गया है।
BCCI ने दिया श्रेयस अय्यर पर जारी किया दूसरा अपडेट

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जब से चोट लगी है, तब से बीसीसीआई लगातार एक्टिव नजर आ रहा है और फैंस को स्टार प्लेयर के बारे में अपडेट भी दे रहा है। बोर्ड ने पहले बताया कि अय्यर को लोअर रिब केज में चोट लगी है और स्कैन से पता चला है कि उनका प्लीहा फट गया है। अय्यर को अंदरूनी ब्लीडिंग भी हो रही थी, जिसके कारण उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। भारतीय टीम के डॉक्टर सिडनी में अय्यर की दिन-प्रतिदिन प्रोग्रेस को मॉनिटर करने के लिए सिडनी में ही रुके थे।
अब बोर्ड के द्वारा जारी दूसरे अपडेट से जानकारी मिली है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंजरी की तुरंत पहचान कर ली गई और ब्लीडिंग तुरंत रोक दिया गया। उनकी हालत अब स्थिर है और उन पर निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार, 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफ़ी सुधार दिखा है और श्रेयस अब ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से, उनकी प्रगति पर नजर रखेगी।
Further medical update on Shreyas Iyer 👇
A repeat scan done on Tuesday, 28th October, has shown significant improvement, and Shreyas is on the road to recovery.
Details 🔽 #TeamIndia | #AUSvINDhttps://t.co/1EgBRO3lRI
— BCCI (@BCCI) October 28, 2025
सूर्यकुमार यादव ने भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर दिया पॉजिटिव अपडेट
भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर अपडेट दिया और बताया कि वह अब ठीक हैं और श्रेयस ने खुद उनके मैसेज का जवाब भी दिया। सूर्या ने बताया,
“जैसे ही मुझे पता चला कि वह चोटिल है, मैंने उसे फोन किया। फिर पता चला कि उसके पास फोन नहीं है, तो मैंने फिजियो कमलेश जैन को फोन किया। इधर पिछले दो दिनों से मैं श्रेयस से बात कर रहा हूं। वह फोन पर बात कर ले रहा है। अगर वह फोन पर जवाब दे पा रहा है, तो इसका मतलब है कि उसकी हालत स्थिर है। सब ठीक लग रहा है… डॉक्टर पहले से ही वहां हैं। वे उसे कुछ दिनों तक निगरानी में रखेंगे। श्रेयस सभी से बात कर रहा है, जो अच्छी बात है।”
मैदान पर कब होगी Shreyas Iyer की वापसी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जब से चोटिल हुए हैं और उनको लेकर जो अपडेट आ रहे हैं, उसके बाद सभी यह जानने को बेताब हैं कि यह स्टार बल्लेबाज दोबारा मैदान पर कब नजर आएगा। तो बता दें कि अय्यर को प्लीहा की सर्जरी नहीं करानी पड़ी है लेकिन वह किसी खास प्रक्रिया से गुजरे हैं। ऐसे में उन्हें रिकवरी में छह से आठ हफ्ते लग सकते हैं।
हालांकि, अभी पूरी तरह पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि अय्यर की वापसी कब होगी लेकिन उनका 30 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने संभव नहीं नजर आ रहा है। श्रेयस एक फॉर्मेट के प्लेयर हैं तो उनकी वापसी टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज में हो सकती है। अगर इसमें नहीं होती है तो संभवतः श्रेयस हमें अगले मेजर टूर्नामेंट में IPL 2026 के दौरान ही मैदान पर नजर आएंगे।
FAQs
श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे में चोट कैसे लगी?
श्रेयस अय्यर का इलाज कहां हो रहा है?
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल के बाद डोमेस्टिक में रोहित शर्मा ने गेंदबाजों पर ढ़ाया कहर, खेल दी 309 रनों की ऐतिहासिक पारी