Shreyas Iyer : कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में साल 2021 के बाद एक बार फिर आईपीएल के फाइनल मुक़ाबले में अपनी जगह बना ली है. आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी.
8 विकेट से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को हराने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उन्होंने अपने टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ सीजन में किए गए शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय खुद को देते हुए नज़र आए है.
पोस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने दिया यह बयान
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि
“प्रदर्शन से उत्साहित हूं, जिम्मेदारी महत्वपूर्ण थी, हम एक-दूसरे के लिए खड़े थे, प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। हमारे लिए कायाकल्प महत्वपूर्ण था। जब आप इतना सफर करते हैं. वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण है। आज वह दिन था जब हमें अधिकतम लाभ उठाना था, हमने वह किया और इसी में हम आगे बढ़े”
टीम के गेंदबाज़ो की तारीफ़ करते नज़र आए कप्तान
कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के गेंदबाज़ो पर बात करते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि जिस तरह से हर गेंदबाज इस मौके पर खड़े हुए है, जिस तरह से उन्होंने आकर विकेट लिए, वह जरूरी था। सभी गेंदबाजों का रवैया और दृष्टिकोण विकेट लेने का था और उन्होंने ऐसा किया। जब आपके पास गेंदबाजी लाइन-अप में विविधता होती है, तो यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। वे अपनी कार्य नैतिकता के मामले में सच्चे रहे हैं, उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे”
26 मई को फाइनल मुक़ाबला खेलेगी KKR
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अपना फाइनल मुक़ाबला 26 मई को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले साल 2021 के फाइनल मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस वरसग टीम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में तीसरा आईपीएल ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी.