Shreyas Iyer Replacement in South Africa ODI Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए हैं और उनकी चोट गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके अगले महीने होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वहीं टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब उनके स्थान पर एक नए चेहरे को मौका देने की तैयारी में हैं, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में नजर आए थे। एडिलेड में उन्होंने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, सिडनी वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए उन्हें चोट लग गई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शॉट को पकड़ने की कोशिश में श्रेयस को चोट चोट लग गई।
हालांकि उन्होंने शानदार कैच पकड़कर टीम को मदद की, लेकिन उसी पल उन्हें गंभीर चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। चोट इतनी गंभीर थी की उन्हें सिडनी के एक हस्पताल में तक़रीबन 5 से 7 दिनों के लिए ICU में भर्ती किया गया हैं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी यह चोट इतनी गंभीर है कि वे दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
कोच गंभीर की नजर इस RCB स्टार बल्लेबाज़ पर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक बड़ी कमी आई है। ऐसे में टीम के कोच गौतम गंभीर नए विकल्पों की तलाश में हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर की नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पर है, जो पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं।
रजत ने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं बल्कि अपनी मैच विनिंग पारियों से चयनकर्ताओं को प्रभावित भी किया है। गंभीर खुद उन्हें लंबे समय से करीब से देख रहे हैं और माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वह श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में रजत का नाम आगे बढ़ा सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं रजत पाटीदार

रजत पाटीदार इस वक्त भारतीय घरेलू सर्किट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए दस मुकाबलों में 747 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।
रणजी ट्रॉफी हो या दिलीप ट्रॉफी, रजत हर जगह रन बना रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे निरंतर प्रदर्शन के चलते उनका नाम अब राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे आगे चल रहा है।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मिल सकता है मौका
भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड तैयार कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फिट न होने की स्थिति में रजत पाटीदार को वनडे टीम में शामिल किए जाने की संभावना मजबूत मानी जा रही है।
गंभीर और चयन समिति दोनों का मानना है कि रजत जैसी निरंतरता और संयम वाले खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलना चाहिए। अगर उन्हें इस दौरे पर मौका मिलता है, तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े : लंदन में घर बसाने वाले खिलाड़ी को मौका, गिल कप्तान, ODI सीरीज खेलने इंग्लैंड रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी