Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: टीम इंडिया अब 30 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी। अब तक खेले गए पहले दो मैचों के परिणाम की अगर बात करें तो टीम इंडिया ने दोनों बार जीत दर्ज की है। ऐसे में इस टीम की कोशिश आखिरी टी20 जीतकर, मेजबान टीम का सफाया करने की होगी।

बता दें कि इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। हालांकि इससे पूर्व भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दाएं हाथ का यह बैटर आगामी श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका सीरीज में नहीं मिलेगा Shreyas Iyer को मौका!

Shreyas Iyer

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि रोहित शर्मा इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करने वाले हैं। वहीं शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे। इस सीरीज में टीम के अनुभवी खिलाड़ियों जैसे- विराट कोहली, केएल राहुल, कुलदीप यादव व श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होने वाली है।

आगामी सीरीज में श्रेयस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बेहद मुश्किल है। दरअसल टीम में पहले से एक हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना योगदान देने में सक्षम है। दरअसल हम बात रियान पराग (Riyan Parag) की कर रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 22 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी।

वनडे सीरीज का ऐसा रहने वाला है शेड्यूल

2 अगस्त से कोलंबो में भारत और श्रीलंका तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी। बीसीसीआई ने पहले ही इसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मैच 4 अगस्त को व तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा आगामी श्रृंखला में भी भारी रहने वाला है।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में यह टीम टी20 सीरीज को अपने नाम कर ही चुकी है। ऐसे में एकदिवसीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम ही फेवरेट मानी जा रही है। श्रीलंकाई टीम अब तक टुकड़ों में ही प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। इस टीम के गेंदबाज अपना कोई भी प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे हैं। वहीं बल्लेबाजों की अगर बात करें तो मध्यक्रम के बैटर ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है।

 

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 की जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, दौरे से निकाला बाहर, अब नहीं मिलेगी जगह