Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: शतक के लिए लालची हो गए थे शुभमन गिल, जानबूझकर अय्यर को कराया रन आउट, तो बीच मैदान में फूटा बल्लेबाज का गुस्सा

shreyas iyer run out by shubman gill video ind vs aus 1st odi

शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में दमदार लय में नजर आ रहे थे। हालांकि, बीच मैच में शायद इस युवा बल्लेबाज को शतक का लालच आ गया था और यही कारण रहा कि उन्होंने श्रेयस अय्यर को रन आउट करवा दिया। आउट होने के बाद अय्यर थोड़े भड़के हुए भी नजर आए। इसका वीडियो सामने आया है।

बता दे कि इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 276 रनों पर ही ढेर हो गई।

शतक के लिए लालची हो गए थे गिल

दरअसल, ये घटना 23.4 ओवर की है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने श्रेयस अय्यर को गेंद फेंकी, जिसपर वो तेजी से रन चुराना चाहते थे लेकिन अचानक ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन्हें वापस भेज दिया। नतीजा ये हुआ कि जब तक अय्यर क्रीज पार करते, तब तक गिल्लियां बिखर चुकी थी। इसके बाद अय्यर थोड़े तमतमाए नजर आए। उन्होंने गिल को कुछ कहा और पवेलियन लौट गए। कुछ लोगों का कहना है कि गिल शतक के लिए लालची हो गए थे। इसका वीडियो सामने आया है।

बता दें कि गेंद हवा के माध्यम से धीमी गति से थी और अय्यर ने इसे कवर के वाइड (बाएं) से आसान कर दिया, एक गैर-मौजूद सिंगल के लिए सेट किया और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, अय्यर ने यह नहीं देखा और पिच से लगभग आधा नीचे था, ग्रीन ने झपट्टा मारा और एक बुलेट थ्रो भेजा स्टंप्स के ठीक बगल में, जोश इंगलिस बाकी काम करते हैं। फील्डिंग के दौरान भारत ने ऐसा ही रन आउट मिस किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने नहीं। अय्यर तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शतक से चूके शुभमन गिल

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) अपना शतक तक पूरा नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। गिल ने 63 गेंदों में 2 छक्के-6 चौके की मदद से 74 रन की पारी खेली। वहीं, इस समय खबर लिखे जाने तक 40 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया जीत से 63 रन दूर है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने बड़ी पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जमाया। वॉर्नर ने इस मैच में 53 गेंदों में 2 छक्के-6 चौके की मदद से 52 रन की पारी खेली।

ये भी पढें: ‘अगर वो होता तो…’, बुमराह के साथ गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं मोहम्मद शमी, 5 विकेट लेने के बाद किया खुलासा

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!