Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया को छोड़ अब अंपायरिंग में अपना करियर बना रहे श्रेयस अय्यर! वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा

टीम इंडिया को छोड़ अब अंपायरिंग में अपना करियर बना रहे श्रेयस अय्यर! वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा 1

Shreyas Iyer : टीम इंडिया आज अपना पहले वार्म अप मुक़ाबला इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में दोपहर 2 बजे से खेलेगी. इस मुक़ाबले की तैयारी करने के लिए टीम इंडिया ने नेट्स में खूब पसीना बहाया है लेकिन इस वार्म अप मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हमशक्ल को कल पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान देखा गया. उन्हें देखकर सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स चौंक गए कि यह खिलाड़ी गुवाहाटी के बजाय हैदरबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में क्या कर रहे है?

श्रेयस अय्यर के हमशक्ल की फोटो हो रही है वायरल

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा है और वो इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी में मौजूद है लेकिन कल हुए पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान एक ऑन फील्ड अंपायर अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) की शक़्ल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर से काफी मिलती है. जिसके चलते कल से उनकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही है. कुछ क्रिकेट फैन्स तो यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि श्रेयस अय्यर अब वर्ल्ड कप के दौरान खेलने के साथ-साथ अंपायरिंग का काम करते हुए भी नज़र आएंगे.

akshay totre

कल से शुरू हो गए है वर्ल्ड कप 2023 के वार्मअप मुक़ाबले

29 सितम्बर से वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुक़ाबलों खेले जाने शुरू हो चुके है. पहले दिन 3 मुक़ाबले खेले गए जिसमें नूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका और साउथ अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान टीम आमने-सामने थी. जिसमें से साउथ अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच में होने वाला मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच हुए मुक़ाबले में नूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी. गुवहाटी में हुए बांग्लादेश और श्रीलंका के मुक़ाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी.

आज टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला वार्मअप मुक़ाबला

टीम इंडिया आज अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अपना पहला वार्मअप मुक़ाबला वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से गुवाहाटी में दोपहर 2 बजे से खेलेगी. इस मुक़ाबले के बाद टीम इंडिया 3 अक्टूबर को अपना दूसरा वार्मअप मुक़ाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जिसके बाद टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई से करेगी.

इसे भी पढ़ें – एक का 16 का औसत तो दूसरे का 6.24 का इकोनॉमी रेट, रोहित को मस्का लगाकर भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बना गए ये 2 खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!