Gautam Gambhir: टीम इंडिया की नए हेड की तलाश पिछले दिनों पूरी हो गई। बीसीसीआई ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। देखना है वह राहुल द्रविड़ की कमी पूरी कर पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।
हालांकि केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाकर गौती एक बार अपना लोहा मनवा चुके हैं। गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया में कोलकाता के ही एक खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। इतना ही नहीं, बीसीसीआई उनके ऊपर करोड़ों रुपयों की बारिश करने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।
Gautam Gambhir के आते ही इस खिलाड़ी की वापसी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दें कि उनका कार्यकाल जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक रहने वाला है। इस दौरान कई सारे आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें गंभीर अपनी टीम का मार्गदर्शन करते हुए दिखेंगे।
हालांकि उससे पूर्व गौती टीम इंडिया (Team India) में कई सारे अहम बदलाव लाने जा रहे हैं। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को किनारा करते हुए वह टीम से बाहर चल रहे प्लेयर्स की वापसी करवाने वाले हैं। इसमें सबसे पहला नाम दाएं हाथ के बल्लेबाज और भारत के भविष्य कप्तान श्रेयस अय्यर का है।
यहां देखें ट्वीट:
Shreyas Iyer soon will find a place in the BCCI annual contract as he is set to return to International cricket. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/7Ctidugj9A
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
बीसीसीआई करोड़ों रुपयों से करेगी मालामाल
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। दरअसल अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में दर्द के चलते श्रृंखला से बाहर हो गए थे। इसके बाद जब वह पूरी तरह से फिट हो गए, तो बोर्ड द्वारा रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देशों का पालन करने के बजाय अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के कैंप जा पहुंचे।
इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर काफी नाराज हो गए थे। यही वजह है कि उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की टीम से भी बाहर कर दिया गया। इसी बीच अब इस 29 वर्षीय खिलाड़ी की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी होने जा रही है।
इसके अलावा उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जाएगा। पिछली बार की तरह अगर वह बी ग्रेड में रहते हैं तो उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।