shreyas iyer statemnet after loss vs cks in ipl 2024

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। बता दें कि, केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने में सफल रही।

लेकिन सीएसके ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 विकेट से मुकाबला आसानी से जीत लिया। केकेआर को इस सीजन की यह पहली हार मिली है। जिसके चलते टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ बड़े बयान भी दिए और हार के कारण बताए।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer ने हार के बाद क्या कहा?

'मैं तो यहाँ बहरा हो गया', शर्मनाक हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बनाया अजीब बहाना, इन्हें बताया हार का विलेन 1

सीएसके के खिलाफ मिली 7 विकेट से करारी हार के बाद केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि, “क्राउड यहाँ बहरा कर देने वाला है। लेकिन मैं व्यक्त करने का प्रयास करूँगा। पावरप्ले में हमें शानदार शुरुआत मिली। लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। पावरप्ले के बाद हम परिस्थितियों का तुरंत आकलन नहीं कर पाए। रन बनाना आसान नहीं था। सीएसके परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी की। पहली गेंद से उनके पीछे जाना (नए बल्लेबाजों के लिए) आसान नहीं था।”

160-170 रन अच्छा स्कोर होता – अय्यर

जबकि श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि, “हम पारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन यह योजना के मुताबिक नहीं हो पाई। पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया। हम आरामदायक स्थिति में थे और हमने सोचा कि 160-170 एक अच्छा स्कोर था। लेकिन हमने गति खो दी। हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और उससे सीखना होगा। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ऐसा हुआ। जब हम वापस जाते हैं, तो हम अपनी घरेलू परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हमें स्थितियों का विश्लेषण करने की आवश्यकता है और इसका सर्वोत्तम उपयोग करने की आवश्यकता है।”

केकेआर को मिली पहली हार

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का प्रदर्शन अबतक अच्छा रहा था। लेकिन सीएसके के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, केकेआर अबतक 4 मुकाबले खेली है। जिसमें टीम 3 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। केकेआर को अब अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 14 अप्रैल को खेलना है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच हाइलाइट्स: 25 चौके- 8 छक्के, IPL 2024 का टुक-टुक मुकाबला, जड्डू-देशपांडे ने कोलकाता पर कसा नकेल, तो कप्तानी पारी खेल गायकवाड़ ने दिलाई जीत