Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल के 17वें सीजन में आईपीएल टाइटल का खिताब जीता था। हालांकि, इससे पहले उन्हें रणजी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सेंट्रल कांट्रैक्ट रद्द कर दिया था। हालांकि, पिछले दिनों उनकी टीम इंडिया में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई है।

Shreyas Iyer ने जब जड़ा था दोहरा शतक

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए एक अभ्यास मैच में तूफानी दोहरा शतक जड़ा था। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 210 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 202 रन बनाए थे और उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 27 चौके और सात छक्के जड़े थे। यह पारी तब की है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर 2017 में आई थी तब श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी बखिया उधेड़ कर रख दी थी।

Shreyas Iyer को Champions Trophy में मिल सकता मौका

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं और इंग्लैंड टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में गौतम गंभीर उन्हें मौका देते और मौके फायदा उठाते हुए अय्यर शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो पाकिस्तान में होने वाली अगले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह लगभग तय है। श्रेयस अय्यर के साथ एक प्लस प्वाइंट यह भी है कि उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था।

टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

श्रेयस अय्यर आईपीएल से पहले अपनी पीठ के दर्द से काफी परेशान थे। इसी वजह से अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्हें रणजी में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद वें अपनी पीठ दर्द का बहाना बनाकर टाल गए थे। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 की जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, दौरे से निकाला बाहर, अब नहीं मिलेगी जगह