Posted inक्रिकेट (Cricket)

IPL 2026 के ऑक्शन टेबल में बैठेंगे श्रेयस अय्यर, कोच रिकी पोंटिंग करेंगे नीलामी को मिस

IPL 2026

Shreyas Iyer in IPL 2026 Auction : IPL 2026 मिनी ऑक्शन भले ही छोटा कार्यक्रम हो, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स के लिए यह बेहद खास होने वाला है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अबू धाबी में फ्रेंचाइजी की ओर से ऑक्शन टेबल का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

चोट के कारण मैदान से दूर रहने के बावजूद वह टीम की रणनीति और फैसलों में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं। उधर, हेड कोच रिकी पोंटिंग अपने कमेंट्री असाइनमेंट के चलते ऑक्शन में मौजूद नहीं रह पाएंगे, जिससे पूरी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी के चयन समूह और अय्यर पर होगी।

श्रेयस अय्यर संभालेंगे पंजाब किंग्स की कमान

Shreyas will captain India': Iyer's leadership attract admirers as  selectors overlook PBKS skipper for England Tests

सूत्र बताते हैं कि पंजाब किंग्स ने BCCI को भेजी गई आधिकारिक प्रतिनिधि सूची में अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम शामिल किया है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन के दौरान आठ टीम प्रतिनिधियों को हॉल में बैठने की अनुमति होती है और अय्यर इस समूह में सबसे प्रमुख चेहरे होंगे।

पिछले सीजन में 604 रन बनाकर टीम को फाइनल तक ले जाने वाले अय्यर ने पंजाब किंग्स की सोच और गेमप्लान में नई जान डाली थी। चोट की वजह से वह हाल ही में बाहर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि IPL 2026 की शुरुआत तक वह पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे।

कमेंट्री जिम्मेदारियों के कारण पोंटिंग की गैरमौजूदगी

रिकी पोंटिंग इस बार ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में चैनल सेवन के लिए एशेज सीरीज की कमेंट्री कर रहे हैं। 17 दिसंबर से एडिलेड में एशेज का अगला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है, जिसके चलते पोंटिंग का अबू धाबी पहुंचना लगभग नामुमकिन है। फ्रेंचाइजी को इससे खास दिक्कत नहीं है, क्योंकि टीम के पास इस बार केवल चार स्लॉट भरने हैं और पर्स में 11.5 करोड़ रुपये बचे हैं। पंजाब को सीमित बदलाव करने हैं, इसलिए कोच की गैरमौजूदगी टीम के फैसलों पर बड़ा असर नहीं डालेगी।

फ्रेंचाइजी की जरूरतें और ऑक्शन प्लान

पंजाब किंग्स ने इस ऑक्शन से पहले कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनमें जोश इंग्लिस, काइल जैमीसन और आरोन हार्डी शामिल हैं। टीम अब एक विदेशी टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज या ऑलराउंडर के साथ एक तेज गेंदबाज बैकअप की तलाश में है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी भारतीय स्पिन विकल्प को भी मजबूत करना चाहती है। केवल चार स्लॉट खाली होने के कारण टीम के फैसले बेहद सोच-समझकर लिए जाएंगे और अय्यर की राय इस प्रक्रिया में अहम रहेगी।

अन्य फ्रेंचाइजी के बड़े चेहरे भी रहेंगे मौजूद

जहां पोंटिंग ऑक्शन मिस करेंगे, वहीं अन्य टीमों के दिग्गज चेहरों की मौजूदगी इसे और दिलचस्प बनाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल वेटोरी एशेज ड्यूटी के बीच ऑक्शन में शामिल होने के लिए विशेष अनुमति लेकर अबू धाबी पहुंचेंगे, क्योंकि SRH के पास इस बार भारी पर्स और 10 स्लॉट भरने की जिम्मेदारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जस्टिन लैंगर और टॉम मूडी जैसे अनुभवी क्रिकेट माइंड भी टेबल पर उपस्थित रहेंगे।

श्रेयस अय्यर की मौजूदगी पंजाब किंग्स के लिए इस ऑक्शन में बड़ी ताकत साबित हो सकती है, क्योंकि पिछले सीजन में टीम की वापसी में उनकी नेतृत्व क्षमता सबसे बड़ा कारण रही थी। इस बार भी उनकी रणनीति और फैसले फ्रेंचाइजी के अगले कदम तय करेंगे।

ये भी पढ़े : क्यों दुनिया का नंबर-1 स्पिनर होने के बावजूद गंभीर नहीं दे रहे कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह, जानें कारण

FAQS

IPL 2026 का ऑक्शन कब होगा ?

16 दिसंबर

IPL 2026 का ऑक्शन कहाँ आयोजित होगा ?

अबू धाबी , सयुंक्त अरब अमीरात

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!