श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कंगारू टीम को 99 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तूफानी शतक जड़कर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 400 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश के चलते कंगारू टीम को 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला और टीम 217 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
अय्यर को मिला मैन ऑफ़ द मैच का खिताब
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक लगाया। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शतक लगाया था।
श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 90 गेंदों में ही 105 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर को उनकी इस शानदार 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
तीसरा नंबर कोहली का स्थान है- अय्यर
टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली को इस सीरीज के पहले 2 मैच में आराम दिया गया है। जिसके चलते श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने शानदार शतक लगाया है। वहीं, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अय्यर ने अपनी पारी और विराट कोहली के नंबर 3 पोजीशन पर बात करते हुए कहा कि,
“मैं फ़िटनेस के नज़रिए से अभी काफ़ी ठीक हूं। मैंने पिछले कुछ महीनों में काफ़ी मेहनत किया है। इसमें मेरे साथियों और फैमिली ने काफ़ी मदद की है। अभी मैं अच्छा फील कर रहा हूं। इससे पहले मैं सिर्फ़ टीवी पर मैच देख रहा था और अब मैं यहां खेल रहा हूं।
हालांकि मैंने ख़ुद पर भरोसा किया, यह सबसे ज़्यादा ज़रूरी था। आज मेरा प्लान सिर्फ़ V में खेलने का था। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था। आज बस प्रयास था कि मैं पिच पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताऊं। मैं कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकता हूं। तीसरा नंबर कोहली का स्थान है, जो एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उनसे वह पॉज़िशन नहीं ले सकता लेकिन मुझे जहां बोला जाएगा, मैं बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं।”