Shreyas Iyer's brother is coming to eat Kuldeep Yadav's career, took so many wickets in Syed Mushtaq with an economy of just 1.

Shreyas Iyer : एक तरफ कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को 12 साल बाद वापिस से वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने का प्रयास कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का भाई मात्र 1 की इकोनॉमी रेट के साथ कई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज रहा है।

श्रेयस अय्यर के भाई का यह प्रदर्शन देखकर लोग सोशल मीडिया पर यह भी कहते हुए नजर आ रहे है कि आने वाले दिनों में श्रेयस अय्यर का भाई टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव की जगह छीन सकता है।

सुयश शर्मा ने तमिलनाडु के खिलाफ दिखाया अपनी फिरकी का कमाल

Suyash Sharma

कल शाम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच में मुकाबला देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली ने अपने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। 192 रन का पीछा करते हुए, तमिलनाडु की पूरी टीम 13 ओवर में मात्र 67 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

67 के स्कोर पर ऑलआउट करने के पीछे सबसे बड़ा कारण सुयश शर्मा की फिरकी थी। इस मुकाबले में सुयश ने 4 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सुयश शर्मा के इसी प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग उन्हे टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार मान रहे है।

इसी साल से शुरू हुआ है सुयश शर्मा का घरेलू क्रिकेट

युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने इसी वर्ष घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी उनके लिए पहला घरेलू टूर्नामेंट है। उससे पहले सुयश शर्मा ने दिल्ली के लिए न कोई फर्स्ट क्लास मैच या कोई लिस्ट ए मैच भी नही खेला था। अगर सुयश शर्मा अपनी फिरकी के कमाल से दिल्ली को कई साल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बना देते है तो यह उनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते है श्रेयस और सुयश

Shreyas Iyer

आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा ने आईपीएल क्रिकेट में केकेआर के लिए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेला। इस साल आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा ने केकेआर के लिए 11 मुकाबले खेले। जिसमें सुयश ने 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2023 में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा थे लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस वर्ष के आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर होना पड़ा।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, इस बड़े मुकाबले से करेंगे टीम इंडिया में वापसी