Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की किस्मत इन दिनों खूब चमक रही है। शुभमन गिल को सबसे पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान बनाया। इसके बाद आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच बनते ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से टीम की उपकप्तानी छीनकर शुभमन गिल को सौंप दी।

Shubman Gill तबाह किया अपने दो जिगरी यारों का करियर

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने अपने दो जिगरी यारों का करियर बर्बाद कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी20 क्रिकेट का क्रिकेटर नहीं माना जाता है। फैंस से लेकर कई एक्सपर्ट्स इस विषय पर बोलते रहते हैं। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के चयनकर्ता गिल को जबरदस्ती टीम में रखते आए हैं और उन्हें तीनों फॉर्मेंट का खिलाड़ी बताते हैं। गिल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 16 गेंदो पर 34 रन की तेज पारी खेली। ऐसे में अब उनके दो जिगरी यार ईशान किशन और अभिषेक शर्मा की टीम में वापसी मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

अब भारत छोड़ सकते हैं Ishan Kishan और Abhishek Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा के पास अब भारत छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। क्योंकि गंभीर ने इससे पहले कहा है कि शुभमन गिल हमारे तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं। ऐसे में टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और वनडे में गिल और रोहित और टी20 में गिल और जयसवाल। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम में अब जगह नहीं मिल सकती है।

अब टीम में आने का एक ही रास्ता

अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में वापस आने का रास्ता अब सिर्फ एक ही बचा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं क्योंकि अगले साल तक वें 38 साल के हो जाएंगे और इसके साथ ही उनके पास तीनों फॉर्मेट की ट्रॉफी हो जाएगी। ऐसे में वें संन्यास लेते हैं, तो इन दोनों में से किसी एक की टीम में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, भुवनेश्वर-ईशान की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!