शुभमन गिल की कप्तानी का सपना हुआ चकनाचूर, अगले 2 साल तक के लिए ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का कैप्टन 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत (Team India)की ऐतिहासित जीत के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma)अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने ये साफ कर दिया कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई ईरादा नहीं है।

शुभमन गिल की कप्तानी का सपना चकनाचूर

शुभमन गिल की कप्तानी का सपना हुआ चकनाचूर, अगले 2 साल तक के लिए ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का कैप्टन 2

 

रोहित (Rohit Sharma)के संन्यास ना लेने से शुभमन गिल(Shubman Gill) की कप्तानी का सपना चकनाचूर हो गया है। क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) की परफॉर्मेंस को देखते हुए मीडिया रिपोटर्स में ये दावा किया जा रहा था कि शुभमन गिल(Shubman Gill) भारत(Team India) के अगले कप्तान हो सकते हैं। हालांकि रोहित ने सारे कयासों पर पानी फेर दिया है। ऐसी संभावना है कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया(Team India) की कमान संभालते रहेंगे।

रोहित शर्मा कप्तानी में Team India ने जीते कई खिताब

दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया(Team India) ने कई खिताब अपने नाम किए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2018 जीता था। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया और फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत (Team India)ने निदाहास ट्रॉफी 2018 भी जीती थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत (Team India)ने कई महत्वपूर्ण टी20 सीरीज भी जीती हैं। इनमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत शामिल हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत (Team India)ने टी20 विश्व कप 2024 भी जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी जीती है। इस टूर्नामेंट में भारत (Team India)ने न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में ये संभावना है कि 2027 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।

अगले 2 साल तक Team India के कप्तान रह सकते हैं रोहित

उनकी कप्तानी में जिस तरह टीम इंडिया(Team India) परफॉर्म कर रही है उस हिसाब से बीसीसीआई उनपर भरोसा जताते हुए वर्ल्ड कप 2027 की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है। हालांकि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया(Team India) के कप्तान होंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। रोहित शर्मा ने खुद भी इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। हाल ही में रोहित शर्मा ने 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में उनका ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। उन्होंने कहा है, “फिलहाल मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं। मेरे लिए बहुत आगे के बारे में सोचना उचित नहीं होगा। इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप में खेलूंगा या नहीं।”

 

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, धरती हिली, कांपे गेंदबाज, ईशान किशन की गुस्सा उतार बैटिंग, अकेले ही जड़े 273 रन