5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत हो रही है और भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है. हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद से भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, उस वीडियों में 22 वर्षीय शुभांग हेज (Shubhang Hegde) गेंदबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं और उनकी गेंदबाजी में जहीर खान की झलक दिख रही है और तो और वो युवराज सिंह की तरह बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं.
भारत को मिला जहीर-युवी की स्टाइल वाला खिलाड़ी
भारत में अक्सर युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से चर्चा में नज़र आते रहते हैं और इन दिनों एक युवा खिलाड़ी अपने शानदार गेंदबाजी के बदौलत चर्चा में नज़र आ रहा है. इस खिलाड़ी का नाम शुभांग हेज है जो कर्नाटक अंडर-22 की टीम का हिस्सा है.
शुभांग हेज (Shubhang Hegde) की गेंदबाजी की एक वीडियो वायरल हो रही जिसमें शुभांग हेज की गेंदबाजी में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान की झलक नज़र आ रही है. इतना ही नहीं शुभांग हेज अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं कुछ लोग तो उनकी तुलना युवराज सिंह से भी करते हैं.
यहां देखें वीडियो-
Shubhang Hedge’s old action vs remodelled action.
The change has worked wonders for him. Less jump in the action has enabled him to bowl at a flatter trajectory, and also cramp the batter on most occasions. #CricketTwitter #MaharajaTrophy #ShubhangHegde #KSCA pic.twitter.com/LHxsfShpVw
— Scouting Minds (@ScoutingMinds) August 17, 2022
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को कर सकते हैं रिप्लेस
भारत में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की हमेशा से कमी रही है लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब समय बदल रहा है और भारत में बल्लेबाज, गेंदबाज के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी भी खुब देखने को मिल रहे हैं.
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं और उन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट अब तक भारत को नहीं मिला है लेकिन शुभांग हेज को देखकर लगता है कि वो भविष्य में इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की भुमिका निभा सकते हैं.
शुभांग हेज भविष्य में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से सपोर्ट कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता उनको भविष्य में टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं.
कुछ ऐसा है घेरलू क्रिकेट करियर
शुभांग हेज (Shubhang Hegde) ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पदार्पण नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पदार्पण कर लिया है. फर्स्ट क्लास में शुभांग हेज ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसके 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किया है तो वहीं 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33 की औसत से 135 रन बनाए हैं.
वहीं लिस्ट-ए में भी शुभांग हेज ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट हासिल किया है तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान 30 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-फैंस के लिए बुरी खबर, अब कभी भारत के लिए गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे रोहित शर्मा, टूट चुकी है ऊँगली