shubhman gill icc odi rankings updated babar azam

शुभमन गिल (Shubman Gill), इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में हैं जहाँ उन्हें शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। गिल को शानदार प्रदर्शन करने का इनाम वर्ल्ड कप की टीम में तो मिला ही है। साथ ही साथ आईसीसी ने भी उन्हें बड़ा गिफ्ट दिया है। गिल ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। अब वो दिन दूर नहीं, जब शुभमन गिल (Shubman Gill) बाबर आज़म की बादशाहत खत्म कर देंगे। वो बाबर की बादशाहत खत्म करने से महज कुछ ही अंक दूर हैं।

नंबर-3 पर पहुंचे शुभमन गिल

बुधवार को आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई, जिसमे शुभमन गिल (Shubman Gill) को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर तीन के पायदान पर आ गए हैं। अब वो बाबर आज़म की बादशाहत खत्म ख़त्म करने से चंद अंक दूर हैं। गिल 750 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले वो 743 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर थे।

Advertisment
Advertisment

वहीं, दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन हैं, जिनके रेटिंग अंक 777 हैं। इसके साथ ही पहले पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हैं। बाबर के रेटिंग अंक में भी बढ़ोतरी हुई है। बाबर के पहले 877 अंक थे और अब 882 हो चुके हैं। हालांकि, वो दिन दूर नहीं जहाँ चंद बेहतरीन पारियों के बाद गिल पहले पायदान पर आ जाएंगे।

नेपाल के खिलाफ खेली शानदार पारी

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को नेपाल के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने का इनाम मिला है। उन्होंने एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। इसी का उन्हें फायदा मिला है। गिल पाकिस्तान के इमाम-उल हक़ को पछाड़कर आगे आगे हैं। इमाम पहले नंबर तीन पर थे। वहीं, नेपाल के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। यही कारण रहा कि वो एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। उनकी रेटिंग अंक अब 732 हो गई है।

कैसा है रोहित-विराट का हाल ?

आपको बता दें कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली टॉप 10 में हैं लेकिन रोहित शर्मा टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हैं। विराट कोहली इस समय 695 रेटिंग के साथ 10 वें स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा की बात करें तो वो इस समय 11 वें स्थान पर हैं। नेपाल के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद उनकी रेटिंग में सुधार हुआ है और वो 690 अंक के साथ 11 वें स्थान पर आ गए हैं।

यहाँ देखें आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग

icc odi rankings updated
credit: icc

ये भी पढें: एशिया कप के सुपर-4 से भी बाहर केएल राहुल, ये धाकड़ विकेटकीपर करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

Advertisment
Advertisment