shubhman-gill-interview-gt-vs-rcb-ipl-2024

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात को आज बेंगलुरु के हाथों शर्मनाक हार का समाना करना पड़ा। इस हार के कप्तान कप्तान गिल काफी तमतमाए नजर आएं। हालांकि, उन्होंने खुद हार का जिम्मा उठाने की बजाए, दूसरे खिलाड़ियों को इसका जिम्मेदार ठहरा दिया। क्या कुछ कहा है, गुजरात के कप्तान ने आइये इसपर नजर डालते हैं।

बता दें कि इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 206 रन मात्र 1 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच को 9 विकेट से जीता।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों पर भड़के Shubman Gill

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB को 9 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस समय बेंगलुरु का खेमा तो उत्साहित होगा लेकिन गुजरात का खेमा दुखी होगा। इसका प्रमाण आप शुभमन गिल (Shubman Gill) के बयान से लगा सकते हैं जहाँ वो गुस्से में भी दिखाई दिए और निराश भी।

हार के बाद उन्होंने खुद जिम्मेदारी उठाने की बजाय अन्य खिलाड़ियों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया जबकि इसमें गलती उनकी भी थी। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की क्लास लगा दी।

उन्होंने कहा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप हमेशा 15-20 रन अधिक बनाने के बारे में सोच सकते हैं। हमने सोचा था कि 200 का स्कोर हमारे लिए काफी अच्छा होगा, लेकिन दुर्भाग्य से यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे। हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके, मुझे लगता है कि वह हमारे लिए निर्णायक मोड़ था।

हालांकि, बल्लेबाजी में गिल भी कुछ नहीं कर सके थे और मात्र 16 रन बनाकर चलते बने थे।

Advertisment
Advertisment

कोहली-जैक्स की तारीफ करते हुए बोले Shubman Gill

गौरतलब है कि शर्मनाक हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने RCB के खिलाड़ी विराट कोहली और विल जैक्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनकी (कोहली और जैक्स) की शानदार हिटिंग थी। हमें अगले मैच में बेहतर योजनाओं के साथ आने की जरूरत है, साथ ही उन पर अमल करने की भी जरूरत है।

बता दें कि आज के मैच में जैक्स ने 41 गेदो में 10 छक्के-5 चौके की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली जबकि कोहली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए।

RCB की है तीसरी जीत

आपको बता दें कि RCB की ये टूर्नामेंट में तीसरी जीत है। बेंगलुरु ने 10 मैच में 7 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम अभी आखिरी स्थान पर है। इस टीम में अभी 6 अंक हैं और RCB प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है।

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: मोटेरा में जैक्स का तूफानी शतक, तो कोहली ने मचाया तहलका, गुजरात को घर में घुसकर कूटा, 9 विकेट से जीती बेंगलुरु