Shubman Gill: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 का मैच नंबर-21 खेलने उतरी है। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनकी शुरुआत काफी खराब रही। क्विंटन डीकॉक महज 6 रन व देवदत्त पडिक्कल केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनकी तरफ देखकर कुछ ऐसा कहा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया।
Shubman Gill ने पडिक्कल के लिए निकाले अपशब्द

आईपीएल 2024 में लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने है। टॉस जीतने के बाद मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने केवल 18 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले डीकॉक सस्ते में चलते बने।
वहीं पहली बड़ी पारी की तलाश कर रहे देवदत्त पडिक्कल इस मैच में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज उमेश यादव की बाहर जाती गेंद पर स्लिप में मौजूद विजय शंकर के हाथों लपक लिए गए। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस विकेट का जश्न मनाने के दौरान गाली तक दे डाली।
यहां देखें वीडियो:
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 7, 2024
सस्ते में सिमटी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चल रहे मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। यह फैसला बाद में चलकर शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के पक्ष में चला गया। पहले बैटिंग करने आई LSG की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 163 रन का साधारण सा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उनकी ओर से ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस ने सबसे अधिक 58 रन ठोके।
यह भी पढ़ें: जब फैन को देखकर धड़का श्रेयस अय्यर का दिल, कपिल शर्मा के शो मे बयां किया अपने दिल का हाल, सुनाया रोमांटिक किस्सा