Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल और आवेश खान को बीच टूर्नामेंट निकाला गया बाहर, इस छोटी सी गलती की मिली बड़ी सजा

shubman-gill-and-avesh-khan-were-thrown-out-in-the-middle-of-the-tournament-got-big-punishment-for-this-small-mistake

Shubman Gill and Avesh Khan: 1 जून से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट अब अपने आखिरी चरण में जाने वाला है। 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफ़ग़ानिस्तान और साऊथ अफ्रीका की टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है। भारतीय टीम भी जबरदस्त फॉर्म में हैं अपने तीनों मैच जीतकर सुपर 8 में गई है।

टीम इंडिया के फॉर्म को देखकर लगता है कि ये टीम सेमीफाइनल में तो जरूर जाएगी। अब इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुभमन गिल और आवेश खान (Shubman Gill and Avesh Khan) को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, हमारे समझ से उन्हें यूँ ही टीम से नहीं हटाया गया है बल्कि उन्हें एक गलती की सजा दी गई है।

Shubman Gill and Avesh Khan टीम इंडिया से हुए रिलीज!

कल 15 जून को टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी। ये मुकाबला भारत अगर हार भी जाता है तो उसके कोई नुकसान नहीं होगा। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर ही बने रहेगी। वहीं, इसी बीच खबर है कि शुभमन गिल और आवेश खान (Shubman Gill and Avesh Khan) को टीम इंडिया के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इन दो रिजर्व खिलाड़ियों का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज तक ही था जबकि रिंकू सिंह और खलील अहमद फिलहाल टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे। वैसे भी अगर भारतीय स्क्वॉड को देखें तो गिल और आवेश की जगह नहीं बनती है। ओपनिंग के लिए रोहित-कोहली हैं और बैकअप के लिए संजू और जायसवाल हैं। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप, बुमराह और सिराज पहले से हैं। ऐसे में इन दोनों की जरूरत फिलहाल तो नजर नहीं आती है।

क्या इस गलती के चलते रिलीज हुए Shubman Gill and Avesh Khan?

शुभमन गिल और आवेश खान (Shubman Gill and Avesh Khan) को टीम इंडिया के स्क्वॉड से रिलीज किये जाने की खबर ने काफी तूल पकड़ा हुआ है। कुछ फैंस इसे सही करार दे रहे हैं तो कुछ इसे खिलाड़ियों की बेइज्जती बता रहे हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि गिल और आवेश खान को किसी गलती की सजा दी जा रही है और वो सजा है उनका ख़राब फॉर्म।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चयन आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर किया गया था। कुछ पहले से तय थे लेकिन कुछ को इसी टूर्नामेंट से चुनना था। इस सीजन गिल-आवेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यही कारण था कि इन दोनों को मुख्य स्क्वॉड से हटाकर रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला गया।

कैसा रहा IPL 2024 में प्रदर्शन?

शुभमन गिल और आवेश खान (Shubman Gill and Avesh Khan) के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ये कुछ खास नहीं रहा है। सबसे पहले गिल के प्रदर्शन की बता करें तो इस सीजन उनके ऊपर कप्तानी का भार साफ़ दिखा, जिसकी वजह से वो बल्ले से कमाल नहीं कर सके। गिल ने इस सीजन 12 मैच खेले और 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 426 रन बनाए लेकिन उनका औसत 38.73 का रहा। जोकि उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी ख़राब था।

वहीं, आवेश खान की अगर हम बता करें तो इस सीजन वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। राजस्थान के लिए उन्होंने इस बार 16 मुकाबले खेले और 19 विकेट चटकाए। इस सीजन उन्होंने विकेट तो निकाले लेकिन उनका इकोनॉमी 9.59 का रहा, जो टी20 के स्तर से कुछ खास नहीं मिलता है।

ये भी पढें: भारतीय फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हुई बाहर

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!