Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है। यही वजह है कि हाल ही में श्रीलंका दौरे पर होने वाली टी20 व वनडे सीरीज के लिए इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया गया। क्रिकेट के अलावा गिल (Shubman Gill) अपनी निजी जिंदगी की वजह से काफी चर्चाओं में रहते हैं।
इस युवा क्रिकेटर की सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ लिंकअप की खबरें अक्सर सोशल मीडिया का बाजार गर्म करती है। हाल ही में शुभमन गिल के एक दोस्त ने दोनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उनका कहना था कि ये दोनों प्रेमी जोड़े जल्द शादी के बंधनों में बंधने वाले हैं। हालांकि इस बयान के बाद शुभमन ने अपने इस दोस्त को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। आइए उनके बारे में जान लेते हैं।
Shubman Gill ने अपने दोस्त को किया अनफॉलो
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें यूएई के एक क्रिकेटर चिराग सूरी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने बताया था कि ये भारतीय क्रिकेटर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को डेट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं सूरी (Chirag Suri) का कहना था कि ये दोनों कपल शादी भी करने वाले हैं। बता दें कि चिराग सूरी और शुभमन गिल के बीच दोस्ती थी। वहीं अब गिल ने इंस्टाग्राम पर अपने इस दोस्त को अनफॉलो कर साफ संकेत दे दिए हैं कि इन दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं।
आइए जानें कौन हैं चिराग सूरी
चिराग सूरी (Chirag Suri) का जन्म 18 फरवरी, 1995 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत में ही की थी। हालांकि बाद में चलकर वह यूएई क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस टीम की ओर से 37 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं।
वनडे में उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 946 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 में सूरी ने 817 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह गुजरात लायंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।