Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिर से घर वापसी हो गई है और उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बार उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में हार्दिक ने गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का कप्तान पद छोड़ दिया है जिस वजह से गुजरात टाइटंस के सभी फैंस काफी चिंता में हैं कि आखिर उनका अगला कप्तान कौन होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को गुजरात की कमान सौंपी जाएगी।
Hardik Pandya की हुई घर वापसी
दरअसल, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में जगह दी थी और हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत ली थी। यहां तक की आईपीएल 2023 के दौरान भी हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने फाइनल का तक का सफर तय किया था। मगर अब हार्दिक पांड्या को एक बाद फिर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बना लिया गया है। जिसके लिए मुंबई ने गुजरात से 15 करोड़ का ट्रेड किया है।
15 करोड़ में किया गया हार्दिक पांड्या को ट्रेड
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बदले 15 करोड़ रुपए दिए हैं। जिसका मतलब आने वाले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी को सौंपी जाएगी और जिस खिलाड़ी को कप्तानी मिलने वाली है वो कोई नहीं बल्कि GT के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। जो पिछले 2 साल से गुजरात टीम का हिस्सा रहे हैं।
शुभमन गिल को बनाया जा सकता है अगला कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद अब शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपी जाएगी। जिसकी वजह गिल का मौजूदा फॉर्म और उनकी शानदार बल्लेबाजी बताई जा रहे है। साथ ही गिल को पिछले 2 साल से लगातार गुजरात की ओर से खेलने का अनुभव है जिस वजह से उन्हें अगला कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर कन्फर्म हैं कि गिल को ही कप्तानी सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट में सचिन-ब्रेडमैन से कम नहीं