वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मुकाबले से हो रही है. वर्ल्ड कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है और सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
भारतीय क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो खुद के दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकता सकता है.
शुभमन गिल अपने दम पर भारत को जीता सकते हैं वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर फैंस की सबसे ज्यादा नज़रे रहने वाली हैं लेकिन इस समय जिस फॉर्म में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) नज़र आ रहे हैं उसको देखकर लगता है कि वो खुद के अकेले दम पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया है और मौजूदा समय में ICC रैंकिंग के हिसाब से दूसरे सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मजह कुछ रनों के बाद दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी भी बन जाएंगे. शुभमन गिल में क्षमता है कि वो वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भारत को जीता सकते हैं.
एशिया कप 2023 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के फॉर्म का अंदाजा आप हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 से लगा सकते हैं. इस टूर्नामेंट में शुभमन केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.
एशिया कप में शुभमन ने कुल 6 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए थे. एशिया कप 2023 में शुभमन गिल ने 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली थी.
कुछ ऐसा है शुभमन गिल का वनडे करियर
शुभमन गिल (Shubman Gill) के वनडे करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1917 रन बनाए हैं. वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया है.
इसके अलावा वनडे में अब तक शुभमन गिल ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है.