Shubman Gill

Shubman Gill: हाल ही में टीम इंडिया के उपकप्तान पद पर नियुक्त किए जाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहद कम समय में काफी सफलता देखी है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कई बार खिलाड़ियों को सालों-साल लग जाते हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए गिल ने कम उम्र से ही कड़ी मेहनत करनी शुरु कर दी थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने से पहले ये 24 वर्षीय बैटर डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके हैं। पंजाब के इस होनहार खिलाड़ी के नाम एक से बढ़कर एक पारियां शामिल हैं। आज हम इस आर्टिकल में रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल के द्वारा खेली गई 268 रनों की बेहतरीन इनिंग के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Shubman Gill ने ठोके 268 रन

Shubman Gill

दरअसल ये वाकया साल 2018 का है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चल रहा था। पंजाब और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच की अगर बात करें तो पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम पहली पारी में केवल 215 रन बनाकर सिमट गई।

जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब की शुरुआत काफी शानदार रही थी। पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रचंड रूप देखने को मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 513 मिनट तक क्रीज पर टिककर 328 गेंदों में 268 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनकी इस पारी में 29 चौके व 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मंदीप सिंह ने भी 50 रन ठोके।

कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का हाल

शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत पंजाब ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 479 रनों का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना लिए थे, तब अंपायर ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच को ड्रॉ करार दिया।

Advertisment
Advertisment

उनकी ओर से बाबा इंद्रजीत ने सबसे अधिक 93 रन ठोके। हालांकि यह मैच गिल की पारी की वजह से काफी चर्चाओं में आया। शुभमन की इस पारी ने उन्हें टीम इंडिया का टिकट दिलाया। इस खिलाड़ी ने अगले ही साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया था। इस समय वह केवल 20 साल के थे।

 

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने किया अपनी ऑल टाइम IPL टीम का ऐलान, रोहित-कोहली से करवाई ओपनिंग, तो इस खिलाड़ी को बनाया कैप्टन