Shubman Gill Statement on his Cricketing Idols : टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर सुर्खियों में हैं। क्रिकेट फैंस अक्सर मानते हैं कि हर युवा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता होगा, लेकिन गिल ने खुद बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत कोई और हैं। ये तीन खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के ऐसे दिग्गज हैं, जिनसे गिल ने खेल, नेतृत्व और व्यवहार तीनों की सीख ली है। इन खिलाड़ियों की बदौलत ही आज गिल न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि एक समझदार कप्तान भी बन चुके हैं।
इस तीनों खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं कप्तान Shubman Gill
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी धोनी, विराट और रोहित को अपना आदर्श मानते हैं। गिल ने कहा कि उन्होंने धोनी से शांति, विराट से जुनून और रोहित से सादगी सीखी है। अब वह इन तीनों की विरासत को अपनी कप्तानी में आगे बढ़ाना चाहते हैं। गिल कहते हैं, “एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है। जो कुछ मैंने उनसे सीखा है, वही मेरी कप्तानी की दिशा तय करेगा।”
गिल (Shubman Gil) की सोच दिखाती है कि वह सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक ऐसे कप्तान हैं जो अपने आदर्शों की सीख को भारतीय क्रिकेट के भविष्य में बदलने के लिए तैयार हैं।
एमएस धोनी से मिली शांति और नेतृत्व की सीख
शुभमन गिल (Shubman Gill) हमेशा से एमएस धोनी के शांत स्वभाव और निर्णय लेने की क्षमता के बड़े प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने कहा कि धोनी से उन्होंने यह सीखा कि असली कप्तान वही होता है जो मुश्किल हालात में भी शांत रहकर सही फैसला ले सके। गिल मानते हैं कि धोनी का मैदान पर संयम और हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने की कला उन्हें हमेशा प्रेरित करती है। उनके अनुसार, कप्तानी केवल रणनीति का खेल नहीं, बल्कि धैर्य और विश्वास की परीक्षा है — और यह गुण उन्होंने धोनी से सीखे हैं।
विराट कोहली की लगन और जुनून बना प्रेरणा का स्रोत
विराट कोहली का आत्मविश्वास, फिटनेस और क्रिकेट के प्रति जुनून शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है। गिल (Shubman Gill) ने कहा कि विराट की रन बनाने की भूख और हर मैच में टीम को जीत दिलाने की इच्छा उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की ताकत देती है। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें किसी फैसले या रणनीति को लेकर संदेह होता है, वह विराट से सलाह लेते हैं। गिल का मानना है कि विराट की मेहनत और उनके प्रोफेशनल रवैये ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी है, और वही समर्पण वह अपनी कप्तानी में लाना चाहते हैं।
रोहित शर्मा से सीखी सादगी और टीम भावना की ताकत
गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा को एक ऐसे कप्तान के रूप में वर्णित किया जो सादगी और सहजता से टीम को जोड़कर रखते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित भाई हमेशा खिलाड़ियों की बात सुनते हैं और अपने अनुभव साझा करने में कभी हिचकिचाते नहीं। गिल ने बताया कि कप्तानी मिलने के बाद भी उनके और रोहित के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्होंने कहा, “बाहर की कहानी कुछ भी हो, हमारे बीच सब पहले जैसा ही है। वह बहुत मददगार हैं और हमेशा अपनी सलाह देने के लिए तैयार रहते हैं।” गिल मानते हैं कि रोहित का यह गुण उन्हें एक बेहतरीन इंसान और कप्तान बनाता है।
Shubman Gill talks about the learnings from Dhoni, Virat & Rohit. 🇮🇳🤞 pic.twitter.com/Zd7JWcDaPj
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2025
ये भी पढ़े : W,W,W,W,W,W….. रणजी में हिली धरती! 23 रन पर पूरी टीम ढेर, सभी बल्लेबाज बने मज़ाक
FAQS
शुभमन गिल कौन हैं?
शुभमन गिल किन तीन खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं?