Shubman Gill captaincy doubt due to illness : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अहम मोड़ उस वक्त सामने आया, जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए संभावित टीम ऐलान से ठीक पहले कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पंजाब की ओर से खेलने उतरे गिल को आखिरी समय में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ा।
यह घटनाक्रम इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि गिल को न सिर्फ भारत की वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है, बल्कि यह सीरीज़ उनके नेतृत्व में भविष्य की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।
विजय हजारे ट्रॉफी में अचानक बाहर हुए Shubman Gill

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और सिक्किम के बीच जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल के खेलने की पूरी संभावना थी। टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों को उम्मीद थी कि वह इस मैच के जरिए अपनी फिटनेस और फॉर्म का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि मैच से ठीक पहले उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। इस मुकाबले में पंजाब की टीम में अर्शदीप सिंह को तो जगह मिली, लेकिन गिल को एहतियातन आराम दिया गया।
फूड पॉइजनिंग बनी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई थी। मेडिकल टीम ने स्थिति को गंभीर तो नहीं माना, लेकिन किसी भी तरह का जोखिम लेने के बजाय उन्हें आराम करने की सलाह दी गई।
डॉक्टरों की निगरानी में गिल की हालत स्थिर बताई जा रही है और फिलहाल चिंता की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है। टीम सूत्रों के अनुसार, गिल पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वह पूरी तरह से फिट होकर आने वाले मुकाबलों में वापसी कर सकें।
वनडे सीरीज़ से पहले बढ़ी चिंता
गिल की बीमारी की खबर ऐसे समय सामने आई है, जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और वह बतौर कप्तान टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। पिछले कुछ महीनों में शुभमन गिल लगातार चोट और फिटनेस से जुड़ी परेशानियों के चलते क्रिकेट से दूर रहे हैं, जिसका असर उनके मैचों की निरंतरता पर भी पड़ा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी वह हिस्सा नहीं ले पाए थे, क्योंकि टेस्ट सीरीज़ के दौरान वह चोटिल हो गए थे। अब मौजूदा हालात में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या गिल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए समय पर पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं।
केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान
अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो टीम मैनेजमेंट के पास कप्तानी के विकल्पों पर विचार करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। ऐसे हालात में केएल राहुल का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। राहुल पहले भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं और उनके पास कप्तानी का ठोस अनुभव मौजूद है।
गौर करने वाली बात यह है कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में राहुल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जहां भारत ने वह सीरीज़ 2–1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज़ में राहुल का नेतृत्व, टीम संयोजन और दबाव में फैसले लेने की क्षमता को काफी सराहा गया था।
चयनकर्ताओं के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा, लेकिन टीम की स्थिरता, अनुभव और हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए केएल राहुल को अंतरिम कप्तान बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि अंतिम निर्णय पूरी तरह से शुभमन गिल की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा, जो आने वाले दिनों में टीम इंडिया की तस्वीर साफ कर देगी।
ये भी पढ़े : किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से डर लगता? क्रिस जॉर्डन ने लिया इन 2 भारतीय बल्लेबाजों का नाम
FAQS
गिल के बाहर होने की वजह क्या थी?
गिल किस टीम की ओर से खेल रहे थे?