IND vs AFG : टीम इंडिया इस समय T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा ले रही है और यह मेगा इवेंट भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम सुपर -8 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और इस स्टेज का पहला मुकाबला भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।
IND vs AFG मैच से पहले ही भारतीय टीम से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, IND vs AFG मैच से पहले ही टीम इंडिया का एक सलामी बल्लेबाज बुरी तरह से चोटिल हो गया है।
IND vs AFG मैच से पहले चोटिल हुआ सलामी बल्लेबाज
IND vs AFG मैच 20 जून के दिन बारबाडोस के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें बारबाडोस पहुँच चुकी हैं। लेकिन IND vs AFG मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय फिंगर इंजरी से जूझ रहे हैं और ऐसी संभावनाएं हैं कि ये आगामी शृंखलाओं से भी बाहर हो सकते हैं।
Team India updates (TOI):
– Gill carrying finger niggle.
– Gambhir highlighted the BCCI that India should’ve format specific teams.
– A full strength team likely to tour Sri Lanka.
– Abhishek Sharma, Parag and Dayal likely for Zimbabwe.
– Mayank Yadav unlikely for Zimbabwe tour. pic.twitter.com/KRKkJP6izq— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2024
भारतीय टीम के साथ नहीं है Shubman Gill
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup की टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था। उसके बाद यह खबर आ रही थी कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट T20 World Cup में सुपर 8 मुकाबलों से पहले इन्हें भारत वापस भेजने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही थी कि, मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम से इनके साथ ही आवेश खान को भी बाहर किया है।
कुछ इस प्रकार रहा है Shubman Gill का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में भी ढेरों रन बनाए हैं और कई मैच जिताऐं हैं। शुभमन गिल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 25.8 की औसत और 147.6 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।
इसे भी पढ़ें – मोहम्मद सिराज को सुपर 8 से पहले लगा बड़ा झटका, 22 साल के बच्चे ने किया संन्यास लेने पर मजबूर