Posted inक्रिकेट (Cricket)

ICU में भर्ती हुए शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर! उनकी जगह अब नंबर-4 पर खेलेगा ये तगड़ा बल्लेबाज

Shubman Gill

Shubman Gill : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच के बीच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि गिल की गर्दन पर गंभीर चोट आई है। इस कारण संभावना है कि वे अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।अब उनकी जगह नंबर चार पर यह बल्लेबाज़ पर खेलेगा ये तगड़ा बल्लेबाज , आइये जानते हैं कौन लेगा कप्तान गिल की जगह ?

कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हुए कप्तान Shubman Gill

ICU में भर्ती हुए शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर! उनकी जगह अब नंबर-4 पर खेलेगा ये तगड़ा बल्लेबाज 1
Image Credit : BCCI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को गर्दन में चोट लगी है। कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में मोच के कारण चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

यह घटना उस समय हुई जब ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद गिल बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर लौटे, और इसी बीच साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया था।

हार्मर ने गिल (Shubman Gill) के खिलाफ राउंड द स्टंप्स गेंदबाज़ी जारी रखी। गिल ने पहली गेंद को डिफेंस किया और दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर अपना पहला चौका भी जड़ा। लेकिन इस शॉट के तुरंत बाद वे असहज महसूस करते हुए दिखाई दिए।

फिज़ियो मैदान पर पहुंचे, जहां गिल अपनी गर्दन के पीछे का हिस्सा पकड़ते हुए दिखे और वे अपना सिर सामान्य रूप से हिला नहीं पा रहे थे। संक्षिप्त जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। गिल की जगह ऋषभ पंत सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे।

गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की उपलब्धता इस मुकाबले के लिए भी संदेह में है। पहले टेस्ट के दौरान आई चोट के बाद गिल के लिए समय पर फिट होना आसान नहीं दिख रहा। लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से वह लंबे समय से बिना आराम के मैदान पर उतरे हैं, और इसी कारण अब उन्हें चोट की समस्या झेलनी पड़ रही है।

नवंबर में हुई बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी के बाद से शुभमन ने बिल्कुल भी ब्रेक नहीं लिया। टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी होने के कारण उन्हें आराम का मौका भी नहीं मिल पाया। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कोच उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में आराम दे सकते हैं।

गिल की जगह नंबर चार पर इस बल्लेबाज़ को मिलेगी जगह

22 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में यदि शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। कोलकाता टेस्ट में साई सुदर्शन को टीम में जगह नहीं मिली थी और नंबर तीन पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया गया था। ऐसे में गिल के अनुपस्थित होने की स्थिति में साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़े : ऋषभ पंत कप्तान, ऋतुराज को बुलावा, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

FAQS

शुभमन गिल कैसे चोटिल हुए?

स्लॉग स्वीप खेलने के बाद उनकी गर्दन में तेज़ दर्द हुआ, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में अस्पताल ले जाया गया।

दूसरे टेस्ट में गिल की जगह किसे मौका मिल सकता है?

गिल के बाहर होने पर साई सुदर्शन को नंबर चार पर खेलने का मौका मिल सकता है।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!