Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया के भविष्य के सितारों की अगर बात होगी तो एक खिलाड़ी के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। दरअसल हम बात दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की कर रहे हैं। बेहद कम समय में पंजाब के इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली।

श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने 24 वर्षीय खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया है। हालांकि यहां तक पहुंचने का सफर गिल का काफी प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है। रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल द्वारा खेले गए 268 रनों की पारी को लोग आज भी याद करते हैं। आइए एक बार फिर हम उस इनिंग की चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Shubman Gill ने ठोके थे 268 रन

Shubman Gill

ये बात साल 2018 की है। तमिलनाडु और पंजाब रणजी ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच की अगर बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। पहले खेलते हुए तमिलनाडु पहली पारी में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पंजाब के बल्लेबाजों ने कोहराम मचा दिया।

उनकी ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बैटिंग करते हुए 268 रन ठोके। 328 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 29 चौके और 4 छक्के शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.70 रहा। उन्हें देखते हुए टीम के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाद में चलकर ये मुकाबला ड्रॉ हो गया।

श्रीलंका के खिलाफ निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

27 जुलाई से टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) दोनों श्रृंखलाओं में टीम के उपकप्तान होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें हाल ही में इस पद पर नियुक्त किया है।

Advertisment
Advertisment

वह सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की मैदान पर फैसले लेने में मदद करते हुए दिखेंगे। हालांकि इसके अतिरिक्त गिल से ये भी उम्मीद होगी कि वह बल्ले से भी रन बनाए और अपनी टीम को मुकाबले जिताएं। देखना है आगामी सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन कर पाने में सफल होते हैं।

 

यह भी पढ़ें: आखिरकार गौतम गंभीर ने चलाई अपनी मनमानी, नेहरा-जहीर जैसे दिग्गजों को नजरंदाज कर इन 4 दिग्गजों को सपोर्ट स्टाफ का बनाया हिस्सा