Posted inक्रिकेट (Cricket)

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, अब नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, अब नई 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान

New Team India Announced For 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच का आयोजन बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। कोलकाता टेस्ट हारने के बाद, भारत के सामने सीरीज बराबरी पर खत्म करने की चुनौती होगी।

हालांकि, दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) को अपने कप्तान शुभमन गिल का इंजरी के कारण  साथ मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसे में उनके बाहर होने पर दूसरे टेस्ट के लिए संभावित स्क्वाड सामने आ गया है।

दूसरे टेस्ट में Team India के कप्तान शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, अब नई 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत (Team India) की पहली पारी के दौरान ही शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में इंजरी का शिकार हो गए और इसके बाद, दोबारा मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। गिल ने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन इसके बाद गर्दन में दर्द का अनुभव किया और काफी समस्या में दिखे। फिजियो से बातचीत के बाद, गिल ने रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम जाने का फैसला किया।

उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया (Team India) के कुछ विकेट और गिरने पर शायद शुभमन गिल दोबारा बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन फिर उनके अस्पताल में भर्ती होने का अपडेट मिला। बताया गया कि गिल को गर्दन में इंजरी हुई है और इसी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। अब गिल अस्पताल से बाहर आ गए हैं लेकिन हालिया वीडियो में उनकी गर्दन पर पट्टा लगा हुआ देखने को मिला।

इससे यह तो साफ़ हो गया है कि गिल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इसी वजह से गुवाहाटी टेस्ट में गिल को लेकर संदिग्ध स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अगर गिल कुछ दिन में प्रोग्रेस नहीं करते हैं तो फिर उनका खेलना मुश्किल हो सकता है। इसी वजह से उनकी जगह किसी अन्य को शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता है।

शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अगर शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि ऋतुराज का हालिया फॉर्म अच्छा है, वहीं उनको चुनौती देने वाले ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं। रजत पाटीदार खुद इंजर्ड हैं, वहीं सरफराज खान का हालिया फॉर्म खराब चल रहा है, जबकि करुण नायर मिले मौकों पर फ्लॉप साबित हुए थे।

ऐसे में दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुने जाने के सबसे मजबूत दावेदार ऋतुराज गायकवाड़ लग रहे हैं। उनका हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा है। गायकवाड़ ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में 2 फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसी वजह से उनकी किस्मत चमक सकती है।

नितीश कुमार रेड्डी दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में आए वापस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की भी वापसी होगी। रेड्डी को पहले टेस्ट के शुरू होने के एक दिन पहले ही स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद, नितीश अब इंडिया ए के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज की समाप्ति 19 नवंबर को होगी और फिर नितीश गुवाहटी रवाना हो जाएंगे, जहां दूसरा टेस्ट होना है।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

FAQs

दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में किसे टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है?
दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कब से शुरू होना है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होना है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर में श्रीलंका के साथ भारत की टी20 सीरीज हुई फिक्स, Team India का दल भी आया सामने, अभिषेक, जायसवाल, पंत, हार्दिक….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!