Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): कल यानि की 17 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया और इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 10 विकटों से जीत दर्ज की। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने हर एक डिपार्टमेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इस एशिया कप मे मिली जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों ने भी कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया वैसे ही कई क्रिकेट पंडितों और समर्थकों ने इस बात की आलोचना की। उन्होंने तर्क दिया कि, कुलदीप यादव के अलावा भी एक ऐसा खिलाड़ी था जिसने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसे कोई अवार्ड नहीं मिला।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल के साथ हुई है नाइंसाफी!

Shubhaman Gill
Shubhaman Gill

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल (Shubhaman Gill) ने एकछत्र राज्य किया है और अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है। इस पूरे टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन बनाए हैं, शुभमन गिल ने 6 मैचों में करीब 75 की शानदार औसत से 302 रन बनाए हैं। इस सीजन शुभमन गिल 300 रनों के आकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड नहीं दिया गया है, सही मायनों में देखा जाए तो शुभमन गिल ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट के असली हकदार थे।

कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने दो महत्वपूर्ण मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में 5 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे।

इस पूरे टूर्नामेंट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 9 विकेट अपने नाम लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट रहा।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का हाल

एशिया कप के फाइनल मुकाबले मे श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए बहुत ही घातक साबित हुआ। श्रीलंकाई टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंधी के आगे उड़ गई और पूरी टीम 50 रनों पर सिमट गई।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच को बड़ी ही आसानी के साथ बिना कोई विकेट गंवाए अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप तो जीत लिया लेकिन वर्ल्ड कप में भारत को मिलेगी बूरी तरह हार, ये है वजह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...