Shubman Gill : शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के अगले सबसे बड़े बल्लेबाज़ के रूप में देखा जाता है. साल 2023 में शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से खूब रन भी बनाए थे लेकिन अक्सर शुभमन गिल का नाम ऑन फील्ड के साथ-साथ ऑफ़ फील्ड के कारण भी मीडिया में बना रहता है.
अभी हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर छपी है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की टीम से साल 2022 में इसलिए निकाला गया था क्योंकि वो फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को डेट कर रहे थे. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हे फ्रेंचाइजी से बाहर करने का फैसला किया.
सुहाना खान और शुभमन गिल के आपस में डेट करने की खबरें बनी थी सुर्खियां
साल 2018 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में खेलने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. पहले ही साल के दौरान जब शुभमन गिल कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते थे तो उस समय शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी स्टैंड में मौजूद रहती थी. जिसके चलते शुभमन गिल (Shubman Gill) और सुहाना खान (Suhana Khan) के आपस में लिंक अप की खबरे मीडिया में खूब आई थी लेकिन इस मामले पर अभी तक दोनों में से किसी भी पक्ष से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
साल 2022 आईपीएल सीजन से शुभमन गिल को KKR ने किया था रिलीज़
साल 2022 में शुभमन गिल को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस की टीम में ट्रेड कर दिया था लेकिन उससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि शुभमन गिल ही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए नए कप्तान बन सकते है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके चलते मीडिया हाउस में यह खबरें उस समय भी काफी वायरल हुई थी कि शुभमन गिल को कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम से सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ डेट करने के चलते बाहर किया थ
KKR के लिए 4 साल खेले थे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. साल 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शुभमन गिल ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए करी थी. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए शुभमन गिल ने पहले 2 सीजन मिडिल ऑर्डर बैटर की भूमिका निभाई थी लेकिन उसके बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) को आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला और इस तरह से मौजूदा समय में शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के टॉप बैटर में से एक है.