शुभमन गिल: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अबतक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो मैचों में नतीजा आया है जबकि एक मैच बारिश के चलते धुल गया। टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेला गया और बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा। एशिया कप के तीन मुकाबले के बाद टीम इंडिया का अभी भी टीम इंडिया के सुपर 4 राउंड में जगह पक्की नहीं हुई है।
इंडिया को अब नेपाल के साथ 4 सिंतबर को मैच खेलना है और टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा। वहीं, नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है और खराब फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर किया जा सकता है।
शुभमन गिल को किया जा सकता है बाहर
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अब अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ खेलेगी। बता दें कि, शिखर धवन की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को एशिया कप टीम में चुना गया है और एशिया कप के पहले मैच में शुभमन गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 32 गेंद में मात्र 10 रन ही बना पाए। शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ बिलकुल भी फॉर्म में नहीं दिखे और अपनी पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे।
शुभमन गिल पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे और उम्मीद जताई जा रही थी शुभमन गिल एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन गिल एशिया कप 2023 के पहले मैच में फ्लॉप रहे। जिसके चलते शुभमन गिल को नेपाल के खिलाफ बाहर किया जा सकता है।
ये बल्लेबाज कर सकता है गिल को रिप्लेस
टीम इंडिया अपने अगले मैच में शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है। क्योंकि, शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं और अब उनकी जगह एशिया कप में बतौर बैकअप खिलाड़ी के रूप में गए संजू सैमसन को अब नेपाल के खिलाफ टीम में जगह मिल सकती है।
बता दें कि, संजू सैमसन का वनडे क्रिकेट में औसत लगभग 55 का है और जब भी संजू सैमसन को मौका मिला उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली है। वहीं, संजू सैमसन के पास ओपनिंग बल्लेबाजी का भी अनुभव है और कप्तान रोहित शर्मा नेपाल के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। जबकि टीम इंडिया के स्क्वाड में ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैं लेकिन सूर्या भी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। जिसकी वगह से संजू सैमसन को ही टीम में जगह मिल सकती है।
नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।