IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है और महज कुछ ही दिनों के बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। IPL 2024 भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक खास है क्योंकि इसी टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया गया है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी भारतीय समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, IPL 2024 के बीच ही एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी ने देश छोड़ने का फैसला किया है और वो अब दूसरे मुल्क में खेलते हुए दिखाई देगा।
इस खिलाड़ी ने किया विदेश जाने का फैसला
IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है और इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने देश को छोड़ने का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम के लिए खेल चुके बेहतरीन तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) ने टीम में जगह न मिल पाने की वजह से इंग्लैंड का रुख किया है। सिद्धार्थ कौल अब इंग्लैंड की काउंटी लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे और उन्हें मशहूर काउंटी क्लब नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से खेलने का फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) को आईपीएल के इस सत्र में किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया है।
"I'm very happy to be here to represent Northamptonshire and very excited to help the team win games and push for promotion".
Siddharth Kaul after selection🗣️ pic.twitter.com/burNSGzcPj
— CricketGully (@thecricketgully) May 8, 2024
सिद्धार्थ कौल ने जाहिर की अपनी खुशी
भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) को जब नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने अपने साथ जोड़ा तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया है। सिद्धार्थ कौल ने कहा है कि, मैं नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम के साथ जुड़कर बहुत अधिक खुश हूँ और मैं टीम को हमेशा आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) को सिर्फ 3 मैचों के लिए अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। अगर इन्होंने अच्छा खेल दिखाया तो फिर इन्हें आगामी समय में भी मौका दिया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार हैं फर्स्ट क्लास में आकड़े
अगर बाटी करें सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) के क्रिकेट करियर की तो इनका फर्स्ट क्लास करियर बहुत ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 83 मैचों की 141 पारियों में 26.45 की औसत और 3.06 की इकॉनमी रेट से 284 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6 जुलाई को पूरी तरह से बदल जाएगी टीम इंडिया, धोनी कोच, तो गायकवाड़ कप्तान, जिम्बाव्बे दौरे पर जाएंगे ये 15 खिलाड़ी