इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। IPL 2024 में बहुत जल्द प्लेऑफ़ के मैच खेले जाएंगे और इस प्लेऑफ़ के लिए KKR की टीम ने सबसे पहले क्वालिफ़ाई कर लिया है। IPL 2024 के बीच में ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के एक दोस्त ने देश छोड़ने का फैसला किया और वो अब काउंटी क्रिकेट में भाग ले रहा है।
विराट कोहली के इस साथी को IPL के इस सीजन में कोई भी खरीददार नहीं मिला और इसी वजह से इस खिलाड़ी ने विदेशी टीम के लिए खेलने का फैसला किया है।
IPL के दौरान Virat Kohli के दोस्त ने छोड़ा देश
IPL 2024 के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) जिन्होंने कोहली के साथ अंडर 19 वर्ल्डकप खेला था और इसके साथ ही ये RCB का भी हिस्सा थे इन्होंने इंग्लैंड की एक काउंटी टीम की तरफ से खेलना शुरू कर दिया है। सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम में अपना पदार्पण भी विराट कोहली की कप्तानी में किया था। लेकिन अब जब इन्हें IPL में मौका नहीं मिल पाया तो इन्होंने नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम की तरफ से खेलना शुरू कर दिया है और अपने डेब्यू ही मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी की है।
सिद्धार्थ कौल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल इन दिनों काउंटी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने इस समय खेले जा रहे डिवीजन 2 के मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है। सिद्धार्थ कौल ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए ग्लूस्टरशायर के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में सिद्धार्थ कौल ने 29 ओवरों में 2.6 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 76 रन लुटाए और विरोधी टीम के 5 अहम विकेट अपने नाम किए। सिद्धार्थ कौल के इस प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
कुछ इस प्रकार रहा है फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है। सिद्धार्थ कौल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 83 मैचों की 141 पारियों में 26.45 की औसत से 284 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से बड़ा खतरा बनी ये टीम, भारत के ग्रुप में शामिल, टीम इंडिया को पहले राउंड से कर सकती बाहर