IPL 2025 का रोमांचक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच देखने को मिल रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरु की टीम ने गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया है। लेकिन अब इस मुकाबले से ज्यादा इस मैच में हो रही कमेंट्री की होने लगी है। बैंगलुरु और गुजरात के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का पाकिस्तान प्रेम फिर से जाग गया है।
सिद्धू ने इस PAK प्लेयर को बताया स्विंग का सुल्तान
दरअसल इस मैच में कमेंट्री कर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर से जाग उठा है। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान बताया है। सिद्धू ने कहा कि दुनिया में स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम और भारत में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार। सिद्धू के इस कमेंट ने एक बार फिर से क्रिकेट के गलियारे में हलचल तेज कर दी है।
RCB vs GT match में सिद्धू ने कहा कि दुनिया में स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम और भारत में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार#RCBvsGT
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 2, 2025
सिद्धू का पुराना पाकिस्तान प्रेम
नवजोत सिंह सिद्धू एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व क्रिकेटर हैं। उनके पाकिस्तान प्रेम को लेकर कई बार विवाद हुए हैं। सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना “बड़ा भाई” बताया है, जिससे भारत में काफी विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में सिद्धू ने पाकिस्तान की प्रशंसा की थी। सिद्धू ने पाकिस्तान से व्यापार बहाल करने की वकालत भी की थी। सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने की वकालत की थी। सिद्धू का मानना है कि पाकिस्तान से व्यापार होने से पंजाब का विकास होगा।
स्विंग कराने में माहिर हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं, यानी इनस्विंग और आउटस्विंग। उनकी यह क्षमता उन्हें किसी भी पिच पर और किसी भी परिस्थिति में प्रभावी बनाती है। भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि नई गेंद में स्विंग ज्यादा होती है। भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में विकेट लेने की अपनी क्षमता दिखाई है और टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: खुद को धोनी का आइडल मानता है ये 34 साल का बुजुर्ग खिलाड़ी, लेकिन IPL जैसी बड़ी लीग में छोड़ रहा बच्चों वाले कैच