Zim vs Ind
Zim vs Ind

टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है और यह दौरा भारतीय टीम के लिए की मायनों में महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि, Zim vs Ind की टी20 सीरीज में भारतीय टीम अपने उन युवा खिलाड़ियों को मौका देगी जो IPL में बेहतरीन खेल दिखाएंगे। Zim vs Ind सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम ने अभी से अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है।

इसके साथ ही Zim vs Ind सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की मैनेजमेंट ने संभावित टीम का भी ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम ने पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर को टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

Sikandar Raza
Sikandar Raza

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मई से खेले जाने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है। इसके साथ ही उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में जगह दी है और ये सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। कहा जा रहा है कि, जिम्बाब्वे की टीम जब से T20 वर्ल्डकप से बाहर हुई है तो उन्होंने सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है और वो ऐसा कोई भी काम नहीं करते हैं जिससे की टीम की बदनामी हो।

Zim vs Ind सीरीज में भी हो सकती है यही टीम

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अभी सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगर इस टीम ने लगातार शानदार खेल दिखाया तो फिर आगामी शृंखलाओं में भी इन्हीं खिलाड़ियों को बैक किया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो जुलाई महीने के शुरुआती हफ्ते से शुरू होने वाली Zim vs Ind सीरीज में भी जिम्बाब्वे की टीम इसी स्क्वाड के साथ खेलने के लिए उतर सकती है।

सिकंदर रजा को बनाया गया है कप्तान

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कमान उन्होंने पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को सौंपी है। सिकंदर रजा इस समय आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन सीरीज के लिए वो आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस आ सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, रयान बर्ल, जोनाथन कैंपबेल, क्रेग एर्विन, आइंस्ले एनडलोवु, ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, जॉयलॉर्ड गैंबी, रिचर्ड नगारवा।

इसे भी पढ़ें – ‘वन मैच वंडर’ रहा ये खिलाड़ी, सिर्फ एक मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अब हर मैच में कटा रहा नाक

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...