टीम इंडिया ( Team India) आज एशिया कप ( Asia Cup) के सुपर 4 स्टेज में अपना पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा में खेलेगी. इस मुक़ाबले को लेकर दोनों ही देशो के क्रिकेट फैन्स के बीच में रोमांच चरम पर है.
इसी बीच कोलंबो से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे है. इसी वायरल फोटोज पर क्रिकेट फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है.
सिराज बनेंगे टीम इंडिया के लिए मिराज
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोहम्मद सिराज की बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए फोटो वायरल हो रही है. इसी फोटो पर रिएक्ट करते हुए फैन्स लिख रहे है कि अब मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के स्पिनर मेहंदी हसन मिराज की तरह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे और 100 रनों की पारी खेलेंगे.
Prep Mode 🇮🇳 pic.twitter.com/ueahEwSKuf
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) September 9, 2023
विराट से ले रहे है बैटिंग टिप्स
इसी प्रैक्टिस सीजन में मोहम्मद सिराज को विराट कोहली से बात करते हुए भी देखा गया. जिससे यह आंशका लगाई जा रही है कि सिराज विराट कोहली से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ो को खेलने के लिए टिप्स मांग रहे होंगे. इसी प्रैक्टिस सेशन में सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया जिस पर फैन्स यह रिएक्ट कर है कि सूर्या अब टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या के रोल में खेलते हुए नज़र आएंगे.
आज होगा इंडिया पाकिस्तान का सुपर 4 मुक़ाबला
आज कोलंबो में इंडिया और पाकिस्तान के बीच में सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुक़ाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. इंडिया और पाकिस्तान के इस सुपर 4 स्टेज के मुक़ाबले संकट के बादल छाए हुए है. फिलहाल देखा जाए तो कोलंबो का मौसम साफ है. अगर आज बारिश के कारण मुक़ाबला पूरा नहीं होता है तो ऐसे में 11 सितम्बर का दिन रिजर्व डे के तौर पर भी तय किया गया है. जिससे दोनों ही देशो के क्रिकेट फैन्स को पूरा मैच देखने का मौका मिले.
Also Read: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला, तो इस टीम को होगा बड़ा फायदा, सीधा खेलेगी फाइनल