sl-vs-ind-match-highlights-second-t20-in-hindi

SL vs IND: श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला गया। दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहला गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, बारिश के चलते टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने मुकाबला 9 गेंद रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया और साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। चलिए देखते हैं इस मुकाबले का मैच हाइलाइट्स……

Advertisment
Advertisment

SL vs IND Match Highlights:

श्रीलंका की पारी का हाल (1-6 ओवर का हाल)

सिराज के पहले ओवर में बने 10 रन।
अर्शदीप सिंह ने किया कुसल मेंडिस को आउट।
कुसल परेरा ने लगाया सिराज के ओवर में चौका और छक्का।
इंडिया ने 5वें ओवर में खोया अपना पहला रिव्यु।
पहले 6 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 54/1 रन।

7 से 15 ओवर का हाल

रवि बिश्नोई के पहले ओवर में लगे 2 चौके।
निसंका 24 गेंदों में 32 रन बनाकर हुए आउट।
बिश्नोई ने किया आउट।
कुसल परेरा ने 31 गेंदों में लगाया अर्धशतक।
हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में दिए 15 रन।
15 ओवर में 130/2 रन

Advertisment
Advertisment

16 से 20 ओवर का हाल

हार्दिक पांड्या ने किया कमिंडु मेंडिस को आउट।
हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट।
रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन देकर झटके 3 विकेट।
श्रीलंका 20 ओवर में 161 रन।
श्रीलंका की पारी में लगे 17 चौके और 4 छक्के।

भारत की पारी का हाल

संजू सैमसन बिना खाता खोले हुए आउट।
हसरंगा के पहले ओवर में ही बने 16 रन।
तीक्षाना के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने जड़े लगातार 3 चौके।
पथिराना के ओवर में छक्का लगाकर आउट हुए कप्तान सूर्या।
सूर्या ने बनाए 12 गेंद में ताबड़तोड़ 26 रन।
यशस्वी जायसवाल 15 गेंदों में 30 रन बनाकर हुए आउट।
हार्दिक पांड्या ने बनाए 9 गेंद में 22 रन।
टीम इंडिया ने जीता मुकाबला।

बता दें कि, इस मुकाबले में बारिश के चलते टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला। जिसके चलते टीम इंडिया ने महज 39 गेंदों में ही टी20 मुकाबला जीत लिया।

Also Read: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका ODI सीरीज से पहले बढ़ी गंभीर की मुश्किलें, ओपनर बल्लेबाज के गर्दन में लगी भयानक चोट, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच