Posted inक्रिकेट (Cricket)

Sl vs ZIM Series 2025 live streaming: कब-कहाँ और किस चैनल पर देखें श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे की ODI और टी20 सीरीज

Sl vs ZIM Series 2025 live streaming: कब-कहाँ और किस चैनल पर देखें श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे की ODI और टी20 सीरीज 1

Sl vs ZIM Series 2025 live streaming: जिम्बाब्वे और श्रीलंका (Srilanka vs Zimbabwe) की टीम के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें श्रीलंका ने जिंबॉब्वे को 7 रनों से हराते हुए जीत हासिल कर ली है।

अब दूसरा वनडे मुकाबला 31 अगस्त को हरारे के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि कि जिंबॉब्वे और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे और T20 सीरीज के मुकाबले आप कहां देख सकते हैं और किस चैनल पर देख सकते हैं सब कुछ हम आपको बताने जा रहे हैं।

Sl vs ZIM सीरीज के मैच कब देखें?

Sl vs ZIM Series 2025 live streaming: कब-कहाँ और किस चैनल पर देखें श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे की ODI और टी20 सीरीज 2

वनडे सीरीज:

  • पहला वनडे: 29 अगस्त 2025, हरारे स्पोर्ट्स क्लब (श्रीलंका 7 रन से जीता)
  • दूसरा वनडे: 31 अगस्त 2025, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, सुबह 9:30 बजे स्थानीय समय (1:00 PM IST)

T20 सीरीज:

  • पहला T20: 3 सितंबर 2025, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, दोपहर 1:30 बजे स्थानीय समय (5:00 PM IST)
  • दूसरा T20: 6 सितंबर 2025, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, दोपहर 1:30 बजे स्थानीय समय (5:00 PM IST)
  • तीसरा T20: 7 सितंबर 2025, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, दोपहर 1:30 बजे स्थानीय समय (5:00 PM IST)

यह भी पढ़ें :एशिया कप से 10 दिन पहले कप्तान पर टुटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी जताया शोक

भारत में Sl vs ZIM मैच को कहां देखें?

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Sl vs ZIM) के बीच खेली जा रही व्हाइट बॉल सीरीज के मैच भारत में किसी भी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जा रहे हैं। यह मैच आप फैनकोड में सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं।

श्रीलंका को कड़ी टक्कर देकर सीरीज बराबर कर सकता है जिम्बाब्वे

श्रीलंका और जिम्बाब्वे (Sl vs ZIM) के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में मुंबई के पास अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज को बराबर करने का मौका रहेगा। क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में जिंबॉब्वे की टीम ने लगभग श्रीलंका की टीम को हरा दिया था। 6 गेंद में सिर्फ 10 रन चाहिए थे लेकिन मधुशंका की हैट्रिक ने मैच श्रीलंका की ओर पलट दिया।

सिकंदर रजा के ऊपर रहेगी अहम जिम्मेदारी

जिम्बाब्वे की टीम की बात की जाए तो जिंबॉब्वे की टीम का जो तुरुप का इक्का होंगे वह सिकंदर रजा होंगे। क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में उनकी ही पारी की बदौलत जिंबॉब्वे की टीम जीत के करीब आई थी। अगर सिकंदर रजा आखिरी ओवर की दो-तीन गेंदे खेल लेते तो हो सकता है टीम जीत सकती थी।

एकदिवसीय मैचों के लिए जिम्बाब्वे टीम

बेन कुरेन, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैड इवांस, ब्रायन बेनेट, अर्नेस्ट मासुकु, जॉनाथन कैंपबेल, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, वेस्ली मधेवेरे, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारवा, ट्रेवर ग्वंडू

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11

ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, ब्रेंडन टेलर (विकेट कीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, जॉनाथन कैंपबेल, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा

एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम

जेनिथ लियानगे, नुवानिडु फर्नांडो, पथुम निसांका, पवन रथनायके, चैरिथ असलांका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), निशान मदुश्का (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, मिलन रथनायके

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, कामिंदु मेंडिस, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

FAQs

जिंबॉब्वे की वनडे टीम का कप्तान कौन है?

मुंबई की वनडे टीम के कप्तान क्रेग इर्विन हैं।

श्रीलंका की वनडे टीम का कप्तान कौन है?

श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान चरित असालंका हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!