Smriti Mandhana: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत रोमांचक साबित हो रहा रहा है। भारतीय क्रिकेट के लिए आईपीएल बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि, इस टूर्नामेंट के ठीक बाद T20 World Cup है और इसीलिए सभी खिलाड़ी यहाँ पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए भी IPL का यह सीजन महत्वपूर्ण है और वो बेसब्री के साथ इस सीजन के समाप्त होने का इंतजार कर रही हैं। दरअसल बात यह है कि, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बारे में कहा जा रहा है कि, इस सत्र के बाद ये अपने प्रेमी से विवाह कर सकती है।
इस सेलिब्रेटी से शादी कर सकती हैं Smriti Mandhana
![IPL के बाद इस शख्स की दुल्हन बनेगी स्मृति मंधाना, खुलेआम किया इस बॉलीवुड सेलिब्रेटी से प्यार का इजहार 2 Smriti Mandhana - Palaash Muchhal](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2024/03/Smriti-Mandhana-Palaash-Muchhal-1024x576.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये इस समय एक सेलिब्रिटी को डेट कर रही हैं और जल्द से जल्द विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchchal) के साथ IPL 2024 के बाद वैवाहिक बंधन में बांधती हुई दिखाई दे सकती है। इन दोनों को की मर्तबा एक साथ छुट्टियाँ मनाते हुए देखा गया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, जल्द ही ये जोड़ा एक होने वाला है।
बॉलीवुड सिंगर हैं पलाश मुच्छल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchchal) कोई आम हस्ती नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने-मानें प्ले-बैक सिंगर हैं और एक गाने के लिए ये लाखों रुपए चार्ज करते हैं। पलाश मुच्छल फेमस बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई है और दोनों ही भाई बहन आज बॉलीवुड में एक ऊंचा मुकाम नाम रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की पहली मुलाकात एक सोशल गेदरिंग में हुई थी और तभी से ये दोनों एक दूसरे के साथ हैं।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने करियर में बेहतरीन खेल दिखाया है। स्मृति मंधाना की गिनती आज दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 6 टेस्ट मैचों में 48.00 की औसत से 480 रन बनाए हैं, तो वहीं 82 ओडीआई मैचों की 82 पारियों में 42.65 की औसत से 3242 रन बनाए हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में इन्होंने 124 पारियों में 3104 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – CSK को मिली हार के बाद बौखलाए धोनी, ड्रेसिंग रूम में पटक दिया हेलमेट, तोड़े शीशे, छटकाए पैड-ग्लब्स