Posted inक्रिकेट (Cricket)

मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से ज़्यादा मुझे कोई और चीज़ पसंद: स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana on her Future : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हाल ही में अपनी शादी टूटने की खबरों के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र आईं। 2 नवंबर को भारत को पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जिताने के बाद स्मृति कुछ समय अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त थीं, लेकिन शादी रद्द होने की घोषणा के बाद वह एक बार फिर फोकस के केंद्र में आईं।

अमेज़न संभव सम्मेलन में पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ अपने क्रिकेट के प्रति जुनून पर खुलकर बात की, बल्कि यह भी बताया कि कठिन समय में उन्हें अपने खेल से ही सबसे ज्यादा ताकत मिलती है।

क्रिकेट ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार : Smriti Mandhana

How Do You Block Whatever Is Going On?" Smriti Mandhana Responds | Cricket  News

कार्यक्रम में मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह क्रिकेट से ज्यादा किसी चीज को प्यार करती हैं। टीम इंडिया की जर्सी पहनना उनके लिए हमेशा से एक सपने का सच होने जैसा रहा है। बचपन से ही उन्हें बल्लेबाजी का शौक रहा है और उसी को पूरा करने के लिए उन्होंने लगातार मेहनत की है।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कई साल की कड़ी ट्रेनिंग, त्याग और अनुशासन का नतीजा है। मंधाना ने यह भी बताया कि खेल ने उन्हें सिखाया है कि हर पारी की शुरुआत शून्य से होती है और खिलाड़ी को हमेशा टीम को प्राथमिकता देनी चाहिए।

निजी चुनौतियों के बावजूद मजबूत बनी रहीं

स्मृति की 23 नवंबर 2025 को संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी होने वाली थी, लेकिन क्रिकेटर के पिता को उसी दिन हार्ट अटैक आने के कारण समारोह टालना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ निजी चैट्स वायरल होने से विवाद बढ़ा और आखिरकार दोनों ने 7 दिसंबर को शादी रद्द होने की आधिकारिक जानकारी दी।

उन्होंने फैंस से अनुरोध किया कि इस मामले पर चर्चा न करें और दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें। कार्यक्रम में स्मृति ने स्वीकार किया कि वह हमेशा सरल सोच रखती हैं और किसी भी परिस्थिति को ज्यादा जटिल नहीं बनने देतीं। वह अपने काम को ही अपनी सबसे बड़ी पहचान मानती हैं।

मेहनत पर भरोसा मुझे आगे बढ़ाता है

स्मृति ने कहा कि वह हमेशा पर्दे के पीछे की मेहनत को आधार बनाकर खुद को आंकती हैं। मैदान पर क्या होता है, लोग देखते और जज करते हैं, लेकिन खिलाड़ी की असली तैयारी उसकी रोज की प्रैक्टिस में छिपी रहती है। उन्होंने कहा कि चाहे वह अच्छे दौर में हों या मुश्किल समय में, निरंतर अभ्यास और अनुशासन ही उन्हें आत्मविश्वास देता है।

अब श्रीलंका सीरीज पर पूरा फोकस

बीसीसीआई की ओर से वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया को आराम दिया गया था, लेकिन अब 21 दिसंबर से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के साथ भारत की तैयारी दोबारा शुरू होगी। मंधाना इस सीरीज में एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगी। उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा जैसी मुख्य खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। मंधाना ने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान देश के लिए खेलते हुए अधिक से अधिक ट्रॉफियां जीतने पर है, क्योंकि यही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य और प्रेरणा है।

ये भी पढ़े : गौतम गंभीर से अपनी लड़ाई पर फिर बोले शाहिद अफरीदी, कहा ‘उसे लगता जो वो कह रहा सब सही…

FAQS

स्मृति मंधाना का मुख्य फोकस क्या है?

क्रिकेट

आने वाली सीरीज में स्मृति किस टीम के खिलाफ खेलेंगी?

श्रीलंका

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!