Smriti Mandhana Wedding : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता, श्रीनिवास मंधाना, को रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में उनकी शादी के कुछ घंटे पहले दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और निगरानी में रखा गया है। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ स्मृति की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
शादी से ठीक पहले बड़ा झटका: स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ी

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी रविवार को होने वाली थी, लेकिन अचानक हालात बदल गए। सुबह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पहले खबरें आईं कि रस्में जारी रहेंगी, लेकिन बाद में आयोजकों और मैनेजर ने पुष्टि की कि शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार श्रीनिवास मंधाना को अभी कुछ समय अस्पताल में निगरानी में रहना होगा।
कैसे बिगड़ी स्मृति मंधाना के पिता की हालत
मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि सुबह ब्रेकफास्ट करते समय स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब हुई। कुछ देर देखने के बाद जब हालत और बिगड़ने लगी, तो परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर रख रहे हैं और इस वक्त उन्हें अस्पताल में ही रहने की सलाह दी गई है। पिता के बेहद करीब होने के कारण स्मृति ने शादी टालने का निर्णय लिया।
शादी से पहले की रस्में और वायरल वीडियो
21 नवंबर से शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं। हल्दी, मेहंदी और फिर शनिवार को संगीत समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। संगीत में स्मृति का ग्लैमरस और दिलकश अंदाज़ देखने को मिला। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के गाने “देसी गर्ल” पर शानदार डांस किया। उनके माता-पिता भी स्टेज पर उनके साथ नजर आए। स्मृति ने सूफी अंदाज़ में “ये तूने क्या किया” गाकर पलाश के लिए अपना प्यार भी जताया।
पलाश और स्मृति की लव स्टोरी और शादी का फैसला
लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद पलाश ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था। उनकी पहली मुलाकात भी एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हुई थी, जहां से बातों का सिलसिला शुरू हुआ और रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। संगीत समारोह में पलाश ने स्मृति के लिए गाना गाया और रोमांटिक अंदाज में उनके साथ डांस भी किया। हालांकि शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन अब सबकुछ उनके पिता के स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा।
Smriti Mandhana’s wedding has been postponed indefinitely following her father’s sudden heart attack. pic.twitter.com/0yXDZvWMt6
— CricTracker (@Cricketracker) November 23, 2025
VIDEO | Tuhin Mishra, manager of Indian cricketer Smriti Mandhana, confirms that her father is not well and the wedding has been indefinitely postponed.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K5EVJwyR4h
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
ये भी पढ़े : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा, जडेजा-ऋतुराज की वापसी, केएल कप्तान
FAQS
स्मृति मंधाना की शादी क्यों टाल दी गई?
स्मृति मंधाना के पिता को अचानक हार्ट अटैक आने और अस्पताल में भर्ती होने के कारण शादी स्थगित कर दी गई।क्या शादी की नई तारीख तय हुई है?
नहीं, शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है और नई तारीख अभी तय नहीं हुई।