सौरव गांगुली (Sourav Ganguly): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का इंतजार अब खत्म हो चुका है। क्योंकि, शनिवार से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होनी है। जबकि पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है।
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को एक अभ्यास मैच खेलना है। जो की 1 जून को ही बांग्लादेश के साथ खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि, अगर टीम इंडिया को चैंपियन बनाना है तो प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव करने पड़ेंगे।
Sourav Ganguly ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बात करते हुए कहा है कि, “मैं इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को ओपनिंग ओपनिंग करना देखना चाहता हूँ। मैं चाहता हूं कि विराट वैसे ही बल्लेबाजी करें जैसे उन्होंने आरसीबी के लिए किया था। उन्हें आजादी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। वह एक महान खिलाड़ी है।” गांगुली के इस बयान से यह मालूम पड़ता है कि, कोहली और रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करना चाहिए।
Sourav Ganguly said – “I would open with Virat Kohli in this T20 World Cup. I want Virat to bat the way he did for RCB. He has to bat with freedom. He’s a great player”. (RevSportz). pic.twitter.com/eCmSGqRVjg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 1, 2024
इस खिलाड़ी को बैठना पड़ेगा बाहर
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बयान से ऐसा लग रहा है कि, वह चाहते हैं कि, कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में पहले ओवर से ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। जबकि अगर ऐसा होता है तो यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। जायसवाल को अभी एक भी आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अनुभव नहीं है। जिसके चलते गांगुली चाहते हैं कि, कोहली और रोहित शर्मा ओपन करें। वहीं, यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन भी आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
आईपीएल में कोहली ने मचाया धमाल
बता दें कि, आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने आरसीबी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि, कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपन करना चाहिए। कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 61 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए। जबकि उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप से चंद घंटो पहले नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बाएं हाथ का बल्लेबाज बना नया कप्तान