Sourav Ganguly

Sourav Ganguly : टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में हेड कोच की तलाश में है. जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में हेड कोच के पद के लिए आवेदन जारी किए थे. 27 मई तक बीसीसीआई (BCCI) के पास हेड कोच के पद के लिए 3000 से अधिक आवेदन आ चूके थे.

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रेजिडेंट रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. जिसके बाद क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रही है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई को गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच बनने के लिए मना करते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली ने एक्स पर साझा किया पोस्ट

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई (BCCI) प्रेजिडेंट ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर बयान देते हुए कहा कि

” किसी भी खिलाड़ी के जीवन में कोच का महत्व उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देने में मदद करता हैं, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर, इसलिए कोच और संस्थान का चयन समझदारी से करें”

गौतम गंभीर बन सकते है टीम इंडिया के हेड कोच

Gautam Gambhir

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के अगले हेड कोच का पद सँभालने की बात कहीं जा रही है. गौतम गंभीर को बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिल सकता है. गौतम गंभीर जुलाई महीने से टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की जिम्मेदारी अगले 3 वर्ष के लिए निभाते हुए नज़र आएंगे.

गंभीर के सौरव गांगुली के साथ रिश्ते पर उठते है सवाल

साल 2011 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया था. साल 2008 से लेकर साल 2010 के बीच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम में सौरव गांगुली मौजूद थे लेकिन गौतम गंभीर के आने से सौरव गांगुली को उनकी फ्रेंचाइजी से बाहर निकाल दिया था. जिसके चलते अब ऐसा माना जाता है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के गौतम गंभीर के साथ रिश्ते कुछ खास नहीं है.

यह भी पढ़े : अगर पाकिस्तान से हारा भारत, तो इस समीकरण के साथ लीग स्टेज से ही हो जाएगी बाहर, फिर ये 2 टीमें करेंगी ग्रुप A से क्वालीफाई